पाकिस्तान ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर के आसपास के इलाकों में LoC के पार बिना उकसावे के गोलीबारी की। भारतीय सेना ने बताया है कि इसका माकूल जवाब दिया गया। इस बीच, मोदी सरकार ने शनिवार को बड़ा फैसला लेते हुए पाकिस्तान से आयात पूरी तरह बंद कर दिया है। इससे पहले सिंधु जल समझौते को स्थगित करने, एयर स्पेस बंद करने, पड़ोसी मुल्क के कई नामचीन चेहरों के सोशल अकाउंट्स को ब्लॉक करने जैसे कई बड़े कदम भारत उठा चुका है।
अमृतसर पुलिस ने रविवार को 2 जासूसों को गिरफ्तार किया है। दोनों पर भारतीय सेना की गोपनीय जानकारियां पाकिस्तान को भेजने का गंभीर आरोप है। रूस में पाकिस्तान के राजदूत मोहम्मद खालिद जमाली ने भारत को न्यूक्लियर अटैक की धमकी दी है। इससे पहले पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के सीनियर नेता चरणजीत सिंह चन्नी के बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक पर दिए गए बयान को लेकर अच्छा-खासा राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। भारत पाकिस्तान से जुड़े इस मामले से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहिए जनसत्ता डॉट कॉम के साथ….
India Pakistan News LIVE: भारत पाकिस्तान से जुड़ी खबरों के अपडेट्स जानने के लिए जुड़े रहिए जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने अजय राय के बयान पर कहा, “कांग्रेस हमेशा से ही सेना और सेना की शक्ति का अपमान करती रही है। कांग्रेस का यही सच एक बार फिर दिखा है। देश के लोग सही समय आने पर इन्हें जवाब देंगे
अजय राय ने कहा कि देश में आतंकवादी गतिविधियां बढ़ गई हैं और इससे पूरा देश परेशान है। पहलगाम आतंकी हमले में हमारे नौजवानों की जान चली गई… लेकिन यह सरकार जो बहुत बातें करती है, कहती है कि आतंकवादियों को मिट्टी में मिला देंगे।
उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने जोर देकर कहा है कि आतंकवाद से निपटने के लिए देश के पास सक्षम नेतृत्व है, राष्ट्र धर्म से बड़ा कोई दूसरा धर्म नहीं हो सकता है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा है कि जो भी भारत के सामने आंख उठाकर देखेगा, उसे मुंहतोड़ जवाब देना जरूरी है, ये सबसे बड़ा दायित्व है।
भारत ने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बगलिहार बांध के जरिए चिनाब नदी पर पानी के प्रवाह को रोक दिया है।
पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के सदस्य शेर अफजल खान मरवत का एक बयान वायरल हो गया है। उनका कहना है कि अगर भारत-पाक में युद्ध छिड़ता है तो वे इंग्लैंड भाग जाएंगे।
AIMIM प्रमुख ओवैसी ने पाकिस्तान को जमकर सुनाया है। उनका कहना है कि वो लोग बकवास कर रहे हैं, उन्हे इस्लाम की कोई जानकारी नहीं है, वो लोग उस तालीम से महरूम हैं।
भारत ने चिनाब नदी का पानी रोक दिया है। न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू के रामबन में बने बगलिहार बांध से चिनाब का पानी रोका गया है। इससे पहले भारत ने सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया था।
पहलगाम आतंकी हमले पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, “भारत पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है। सिर्फ विपक्ष ही नहीं, बल्कि देश के 140 करोड़ लोग आतंकवाद को खत्म करने के लिए एकजुट हैं। जब देश में इस तरह का हमला किया जाता है, तो इसका जवाब सबसे अच्छे तरीके से दिया जाना चाहिए ताकि देश में कोई और आतंकवादी हमला न हो।”
#WATCH | Jodhpur, Rajasthan: On #PahalgamTerroristAttack, Congress leader Sachin Pilot says, "…India is absolutely ready to give a befitting reply to Pakistan. Not just the opposition, but 140 crore people in the country are united to eradicate terrorism. When such an attack is… pic.twitter.com/Y8CGJXY15s
— ANI (@ANI) May 4, 2025
जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने दिल्ली में चल रही बैठक में प्रस्ताव पास कर पहलगाम हमले की निंदा की है। जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने कहा है कि वह भारत सरकार के साथ खड़ा हैं और आतंकियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ रहा है। इस बीच, भारतीय वायु सेना के प्रमुख एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) की बैठक बुलाई गई थी। सरकार ने सशस्त्र बलों को कार्रवाई के लिए पूरी छूट दी है।
#WATCH | Delhi: Chief of the Air Staff, Air Chief Marshal, Amar Preet Singh leaves from 7 LKM, Prime Minister Narendra Modi's residence. pic.twitter.com/lvpnfIOvpD
— ANI (@ANI) May 4, 2025
पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान का समर्थन करने के आरोप में अब तक असम में 39 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा है कि देशद्रोहियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। गिरफ्तार किए गए लोगों में प्रमुख नाम ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के विधायक अमीनुल इस्लाम का है।
अमृतसर पुलिस ने रविवार को 2 जासूसों को गिरफ्तार किया है। दोनों पर भारतीय सेना की गोपनीय जानकारियां पाकिस्तान को भेजने का गंभीर आरोप है। जांच में पता चला है कि दोनों आरोपियों ने भारत की सैन्य छावनियों, एयरबेस और अन्य रणनीतिक स्थानों से जुड़ी जानकारियां और तस्वीरें पाकिस्तान तक पहुंचाईं। ये दोनों पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के संपर्क में थे।
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और पूर्व मंत्री बिलावल भुट्टो के X अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिए गए हैं। पहलगाम आतंकी हमले को लेकर बढ़ते तनाव के बीच भारत ने यह कदम उठाया है। इससे पहले सरकार ने कई पाकिस्तानी नेताओं और मशहूर हस्तियों के इंस्टाग्राम, यूट्यूब और एक्स हैंडल को सस्पेंड कर दिया था।
पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच रूस में पाकिस्तान के राजदूत राजदूत मुहम्मद खालिद जमाली ने भारत को खुलेआम धमकी दी है। राजदूत ने कहा है कि अगर भारत ने पाकिस्तान पर हमला किया तो इस्लामाबाद परमाणु हथियारों सहित अपनी पूरी ताकत का इस्तेमाल करेगा।
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने 5 मई शाम 5 बजे इस्लामाबाद की संसद में नेशनल असेंबली का इमरजेंसी सेशन बुलाया है। इसका आदेश शनिवार आधी रात को जारी किया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि यह सेशन पहलगाम हमले के बाद दोनों देशों के बीच बने हालात के मद्देनजर बुलाया गया है।
कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी के बयान पर पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, “पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी आतंकवादियों, अलगाववादियों के साथ खड़े हैं। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि पंजाब के एक पूर्व सीएम भारतीय सेना और भारत की वीरता पर सवाल उठाते हैं। सवाल नरेंद्र मोदी, बीजेपी या कांग्रेस का नहीं है; सवाल भारत के अस्तित्व और अस्मिता का है।”
#WATCH | Ghaziabad: On the statement of Congress leader Charanjit Singh Channi, former Congress leader Acharya Pramod Krishnam says, "Former Punjab CM Charanjit Singh Channi stands with terrorists, separatists. It is very unfortunate that a former CM of Punjab questions the… pic.twitter.com/J7r7lwSOYB
— ANI (@ANI) May 4, 2025
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से फोन पर बात की है। बताया जा रहा है कि पहलगाम आतंकी हमले को लेकर ही चर्चा की गई है।
रामचंद्रन के परिवार से मिलने के बाद, कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा, “… परिवार ने खुद को इतनी शालीनता और गरिमा के साथ पेश किया है कि इसे स्वीकार किया जाना चाहिए और इसकी प्रशंसा की जानी चाहिए।
पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सेना को लेकर फर्जी प्रोपेगेंडा चला जा रहा है। जनरल डीएस राणा के प्रमोशन को पाकिस्तान में गलत तरीके से पेश किया गया।
सीएम उमर अब्दुल्ला की पीएम नरेंद्र मोदी से अहम मुलाकात हुई है। बताया जा रहा है कि 30 मिनट तक दोनों नेताओं के बीच में बातचीत चली, पहलगाम को लेकर ही चर्चा की गई।
पाकिस्तान ने 450 किलोमीटर की दूरी वाली सतह से सतह पर मार करने में सक्षम अब्दाली बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के सोनमियानी रेंज में इस मिसाइल का परीक्षण हुआ है।
सीएम उमर अब्दुल्ला से पीएम नरेंद्र मोदी की मुलाकात होने वाली है। पहलगाम हमले के बाद यह पहली मुलाकात होगी, इसके मायने बड़े निकाले जा रहे हैं।
रक्षा अधिकारियों ने न्यूज एजेंसी ANI को जानकारी दी है कि भारतीय सेना ने दुश्मन के विमानों, हेलिकॉप्टरों और ड्रोनों को नष्ट करने के लिए कंधे से दागे जाने वाले बहुत कम दूरी के एयर डिफेंस सिस्टम (नेक्स्ट जेनरेशन) खरीदने के लिए टेंडर जारी किया है। सेना ने ‘मेक इन इंडिया’ के तहत 48 लॉन्चर, 85 मिसाइलों के साथ-साथ अन्य आवश्यक उपकरणों की आवश्यकता बताई है।
संचार मंत्रालय ने आदेश जारी कर कहा है कि भारत सरकार ने हवाई और सतही मार्गों के माध्यम से पाकिस्तान से आने वाले सभी श्रेणियों के मेल और पार्सल के आदान-प्रदान को निलंबित करने का निर्णय लिया है।
पाकिस्तान ने शनिवार को घोषणा की कि उसने 450 किलोमीटर की दूरी तक सतह से सतह तक मार करने में सक्षम ‘अब्दाली हथियार प्रणाली’ का सफल परीक्षण प्रक्षेपण किया है। पाकिस्तान ने पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत के साथ बढ़े तनाव के बीच यह परीक्षण किया है।
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि हम लोग थक गए हैं आतंकवाद से उसके लिए कोई भी एक्शन पीएम नरेंद्र मोदी लेंगे, वो हमे मंजूर है।
टूरिज्म से जुड़े एक सवाल पर उन्होंने कहा कि अब स्थिति सामान्य है। ज्यादा से ज्यादा लोगों को यहां आना चाहिए। लोगों को डरना चाहिए… जो डर गया वो मर गया।
उन्होंने कहा- मैं लोगों से अपील करता हूं कि वो मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए पहलगाम, गुलमर्ग, श्रीनगर और कटरा आएं।
भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ एक और एक्शन लिया है। मिनिस्ट्री ऑफ पोर्ट, शिपिंग और वाटरवेज ने यह आदेश जारी किया है कि पाकिस्तान का झंडा लगे जहाजों को किसी भी भारतीय बंदरगाह पर जाने की अनुमति नहीं होगी। भारतीय ध्वज वाला जहाज पाकिस्तान के किसी भी बंदरगाह पर नहीं जाएगा।
पहलगाम आतंकी हमले पर संस्कृति, मीडिया और खेल मामलों की यू.के. सचिव लिसा नंदी ने कहा कि उनके प्रधानमंत्री सर कीर स्टारमर, प्रधानमंत्री मोदी को सीधे अपनी संवेदनाएं भेजने और इन भयावह हमलों के पीड़ितों के परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं भेजीं। आतंकवाद के खिलाफ यू.के. हमेशा भारत के साथ खड़ा है, चाहे वह किसी भी रूप में हो। हम जानते हैं कि भारत उन हमलों के कारण आहत है, और भारत के साथ हमारे संबंध बहुत पुराने और बहुत गहरे हैं। जब आप आहत होते हैं, तो हम भी आहत होते हैं।
पाकिस्तान की तरफ LoC के आसपास रहने कैसा है माहौल, इस वीडियो में देखिए
#WATCH | On the Pakistani-administered side of the Line of Control, residents of Chakothi village fortified shelters near their homes amid tensions in the border area
— ANI (@ANI) May 3, 2025
Faizan Anayat, a resident of Chakothi, says "When there's a war, we'll save our families in the bunkers we've… pic.twitter.com/m82e433Lhh
India Pakistan News in Hindi LIVE: भारत से लगातार यह मांग उठ रही है कि पहलगाम आतंकी हमला करने वाले आतंकवादियों और इस षड्यंत्र में शामिल अन्य गुनाहगारों को उनकी सजा दी जाए। खुद पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह भी कह चुके हैं कि भारत की आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति जारी रहेगी।
