पाकिस्तान ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर के आसपास के इलाकों में LoC के पार बिना उकसावे के गोलीबारी की। भारतीय सेना ने बताया है कि इसका माकूल जवाब दिया गया। इस बीच, मोदी सरकार ने शनिवार को बड़ा फैसला लेते हुए पाकिस्तान से आयात पूरी तरह बंद कर दिया है। इससे पहले सिंधु जल समझौते को स्थगित करने, एयर स्पेस बंद करने, पड़ोसी मुल्क के कई नामचीन चेहरों के सोशल अकाउंट्स को ब्लॉक करने जैसे कई बड़े कदम भारत उठा चुका है।

अमृतसर पुलिस ने रविवार को 2 जासूसों को गिरफ्तार किया है। दोनों पर भारतीय सेना की गोपनीय जानकारियां पाकिस्तान को भेजने का गंभीर आरोप है। रूस में पाकिस्तान के राजदूत मोहम्मद खालिद जमाली ने भारत को न्यूक्लियर अटैक की धमकी दी है। इससे पहले पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के सीनियर नेता चरणजीत सिंह चन्नी के बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक पर दिए गए बयान को लेकर अच्छा-खासा राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। भारत पाकिस्तान से जुड़े इस मामले से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहिए जनसत्ता डॉट कॉम के साथ….

Live Updates

India Pakistan News LIVE: भारत पाकिस्तान से जुड़ी खबरों के अपडेट्स जानने के लिए जुड़े रहिए जनसत्ता डॉट कॉम के साथ...

21:45 (IST) 4 May 2025
Pahalgam Attack: अजय राय पर मनोज तिवारी

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने अजय राय के बयान पर कहा, "कांग्रेस हमेशा से ही सेना और सेना की शक्ति का अपमान करती रही है। कांग्रेस का यही सच एक बार फिर दिखा है। देश के लोग सही समय आने पर इन्हें जवाब देंगे

21:41 (IST) 4 May 2025
Pahalgam Attack: अजय राय का विवादित वीडियो

अजय राय ने कहा कि देश में आतंकवादी गतिविधियां बढ़ गई हैं और इससे पूरा देश परेशान है। पहलगाम आतंकी हमले में हमारे नौजवानों की जान चली गई… लेकिन यह सरकार जो बहुत बातें करती है, कहती है कि आतंकवादियों को मिट्टी में मिला देंगे।

21:40 (IST) 4 May 2025
Pahalgam Attack: जगदीप धनखड़ का बयान

उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने जोर देकर कहा है कि आतंकवाद से निपटने के लिए देश के पास सक्षम नेतृत्व है, राष्ट्र धर्म से बड़ा कोई दूसरा धर्म नहीं हो सकता है।

19:29 (IST) 4 May 2025
Pahalgam Attack: राजनाथ सिंह की दो टूक

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा है कि जो भी भारत के सामने आंख उठाकर देखेगा, उसे मुंहतोड़ जवाब देना जरूरी है, ये सबसे बड़ा दायित्व है।

17:00 (IST) 4 May 2025
Pahalgam Attack: चिनाब नदी का पानी रोका

भारत ने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बगलिहार बांध के जरिए चिनाब नदी पर पानी के प्रवाह को रोक दिया है।

16:59 (IST) 4 May 2025
Pahalgam Attack: पाक सांसद का बयान

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के सदस्य शेर अफजल खान मरवत का एक बयान वायरल हो गया है। उनका कहना है कि अगर भारत-पाक में युद्ध छिड़ता है तो वे इंग्लैंड भाग जाएंगे।

16:57 (IST) 4 May 2025
Pahalgam Attack: ओवैसी ने पाक को घेरा

AIMIM प्रमुख ओवैसी ने पाकिस्तान को जमकर सुनाया है। उनका कहना है कि वो लोग बकवास कर रहे हैं, उन्हे इस्लाम की कोई जानकारी नहीं है, वो लोग उस तालीम से महरूम हैं।

15:15 (IST) 4 May 2025
Pahalgam Attack: भारत ने चिनाब नदी का पानी रोका

भारत ने चिनाब नदी का पानी रोक दिया है। न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू के रामबन में बने बगलिहार बांध से चिनाब का पानी रोका गया है। इससे पहले भारत ने सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया था।

13:53 (IST) 4 May 2025
Pahalgam Attack: पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है भारत- सचिन पायलट

पहलगाम आतंकी हमले पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "भारत पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है। सिर्फ विपक्ष ही नहीं, बल्कि देश के 140 करोड़ लोग आतंकवाद को खत्म करने के लिए एकजुट हैं। जब देश में इस तरह का हमला किया जाता है, तो इसका जवाब सबसे अच्छे तरीके से दिया जाना चाहिए ताकि देश में कोई और आतंकवादी हमला न हो।"

https://twitter.com/i/status/1918943173990052018

13:43 (IST) 4 May 2025
Pahalgam Attack: जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने की पहलगाम हमले की निंदा, पास किया प्रस्ताव

जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने दिल्ली में चल रही बैठक में प्रस्ताव पास कर पहलगाम हमले की निंदा की है। जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने कहा है कि वह भारत सरकार के साथ खड़ा हैं और आतंकियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

13:29 (IST) 4 May 2025
Pahalgam Attack: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले वायुसेना प्रमुख मार्शल अमर प्रीत सिंह

पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ रहा है। इस बीच, भारतीय वायु सेना के प्रमुख एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) की बैठक बुलाई गई थी। सरकार ने सशस्त्र बलों को कार्रवाई के लिए पूरी छूट दी है।

https://twitter.com/i/status/1918934081313677344

12:27 (IST) 4 May 2025
Pahalgam Attack: असम में पाकिस्तान का समर्थन करने के आरोप में 39 लोग गिरफ्तार

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान का समर्थन करने के आरोप में अब तक असम में 39 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा है कि देशद्रोहियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। गिरफ्तार किए गए लोगों में प्रमुख नाम ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के विधायक अमीनुल इस्लाम का है।

11:40 (IST) 4 May 2025
ISI से जुड़े दो जासूस गिरफ्तार, गोपनीय जानकारी पाकिस्तान भेजने का आरोप

अमृतसर पुलिस ने रविवार को 2 जासूसों को गिरफ्तार किया है। दोनों पर भारतीय सेना की गोपनीय जानकारियां पाकिस्तान को भेजने का गंभीर आरोप है। जांच में पता चला है कि दोनों आरोपियों ने भारत की सैन्य छावनियों, एयरबेस और अन्य रणनीतिक स्थानों से जुड़ी जानकारियां और तस्वीरें पाकिस्तान तक पहुंचाईं। ये दोनों पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के संपर्क में थे।

11:35 (IST) 4 May 2025
Pahalgam Attack: भारत में इमरान खान, बिलावल भुट्टो के X अकाउंट ब्लॉक

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और पूर्व मंत्री बिलावल भुट्टो के X अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिए गए हैं। पहलगाम आतंकी हमले को लेकर बढ़ते तनाव के बीच भारत ने यह कदम उठाया है। इससे पहले सरकार ने कई पाकिस्तानी नेताओं और मशहूर हस्तियों के इंस्टाग्राम, यूट्यूब और एक्स हैंडल को सस्पेंड कर दिया था।

10:10 (IST) 4 May 2025
पाक राजदूत जमाली ने दी भारत को परमाणु हमले की धमकी

पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच रूस में पाकिस्तान के राजदूत राजदूत मुहम्मद खालिद जमाली ने भारत को खुलेआम धमकी दी है। राजदूत ने कहा है कि अगर भारत ने पाकिस्तान पर हमला किया तो इस्लामाबाद परमाणु हथियारों सहित अपनी पूरी ताकत का इस्तेमाल करेगा।

09:19 (IST) 4 May 2025
Pahalgam Attack: पाकिस्तानी राष्ट्रपति जरदारी ने 5 मई को संसद का इमरजेंसी सत्र बुलाया

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने 5 मई शाम 5 बजे इस्लामाबाद की संसद में नेशनल असेंबली का इमरजेंसी सेशन बुलाया है। इसका आदेश शनिवार आधी रात को जारी किया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि यह सेशन पहलगाम हमले के बाद दोनों देशों के बीच बने हालात के मद्देनजर बुलाया गया है।

08:03 (IST) 4 May 2025
आतंकवादियों, अलगाववादियों के साथ खड़े हैं चन्नी- आचार्य प्रमोद कृष्णम

कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी के बयान पर पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, "पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी आतंकवादियों, अलगाववादियों के साथ खड़े हैं। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि पंजाब के एक पूर्व सीएम भारतीय सेना और भारत की वीरता पर सवाल उठाते हैं। सवाल नरेंद्र मोदी, बीजेपी या कांग्रेस का नहीं है; सवाल भारत के अस्तित्व और अस्मिता का है।"

https://twitter.com/i/status/1918839553299013997

21:30 (IST) 3 May 2025
जयशंकर की रूसी विदेश मंत्री से बात

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से फोन पर बात की है। बताया जा रहा है कि पहलगाम आतंकी हमले को लेकर ही चर्चा की गई है।

18:53 (IST) 3 May 2025
थरूर ने रामचंद्रन के परिवार से की मुलाकात

रामचंद्रन के परिवार से मिलने के बाद, कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा, "... परिवार ने खुद को इतनी शालीनता और गरिमा के साथ पेश किया है कि इसे स्वीकार किया जाना चाहिए और इसकी प्रशंसा की जानी चाहिए।

18:30 (IST) 3 May 2025
फर्जी प्रोपेगेंडा पर उतरा पाकिस्तान

पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सेना को लेकर फर्जी प्रोपेगेंडा चला जा रहा है। जनरल डीएस राणा के प्रमोशन को पाकिस्तान में गलत तरीके से पेश किया गया।

17:37 (IST) 3 May 2025
सीएम उमर की पीएम मोदी से मुलाकात

सीएम उमर अब्दुल्ला की पीएम नरेंद्र मोदी से अहम मुलाकात हुई है। बताया जा रहा है कि 30 मिनट तक दोनों नेताओं के बीच में बातचीत चली, पहलगाम को लेकर ही चर्चा की गई।

17:30 (IST) 3 May 2025
पाकिस्तान ने किया मिसाइल परीक्षण

पाकिस्तान ने 450 किलोमीटर की दूरी वाली सतह से सतह पर मार करने में सक्षम अब्दाली बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के सोनमियानी रेंज में इस मिसाइल का परीक्षण हुआ है।

17:30 (IST) 3 May 2025
सीएम उमर से मिलेंगे पीएम मोदी

सीएम उमर अब्दुल्ला से पीएम नरेंद्र मोदी की मुलाकात होने वाली है। पहलगाम हमले के बाद यह पहली मुलाकात होगी, इसके मायने बड़े निकाले जा रहे हैं।

15:43 (IST) 3 May 2025
सेना ने कंधे से दागे जाने वाले एयर डिफेंस सिस्टम के टेंडर जारी किया

रक्षा अधिकारियों ने न्यूज एजेंसी ANI को जानकारी दी है कि भारतीय सेना ने दुश्मन के विमानों, हेलिकॉप्टरों और ड्रोनों को नष्ट करने के लिए कंधे से दागे जाने वाले बहुत कम दूरी के एयर डिफेंस सिस्टम (नेक्स्ट जेनरेशन) खरीदने के लिए टेंडर जारी किया है। सेना ने 'मेक इन इंडिया' के तहत 48 लॉन्चर, 85 मिसाइलों के साथ-साथ अन्य आवश्यक उपकरणों की आवश्यकता बताई है।

15:25 (IST) 3 May 2025
पाकिस्तान से मेल और पार्सलों को नहीं होगा आदान - प्रदान

संचार मंत्रालय ने आदेश जारी कर कहा है कि भारत सरकार ने हवाई और सतही मार्गों के माध्यम से पाकिस्तान से आने वाले सभी श्रेणियों के मेल और पार्सल के आदान-प्रदान को निलंबित करने का निर्णय लिया है।

15:16 (IST) 3 May 2025
पाकिस्तान ने अब्दाली मिसाइल का परीक्षण किया

पाकिस्तान ने शनिवार को घोषणा की कि उसने 450 किलोमीटर की दूरी तक सतह से सतह तक मार करने में सक्षम ‘अब्दाली हथियार प्रणाली’ का सफल परीक्षण प्रक्षेपण किया है। पाकिस्तान ने पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत के साथ बढ़े तनाव के बीच यह परीक्षण किया है।

14:53 (IST) 3 May 2025
जो डर गया सो मर गया - फारूक अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि हम लोग थक गए हैं आतंकवाद से उसके लिए कोई भी एक्शन पीएम नरेंद्र मोदी लेंगे, वो हमे मंजूर है।

टूरिज्म से जुड़े एक सवाल पर उन्होंने कहा कि अब स्थिति सामान्य है। ज्यादा से ज्यादा लोगों को यहां आना चाहिए। लोगों को डरना चाहिए... जो डर गया वो मर गया। 

उन्होंने कहा- मैं लोगों से अपील करता हूं कि वो मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए पहलगाम, गुलमर्ग, श्रीनगर और कटरा आएं।

14:40 (IST) 3 May 2025
पाकिस्तानी झंडे वाले जहाजों को भारती पोर्ट पर नहीं मिलेगी एंट्री

भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ एक और एक्शन लिया है। मिनिस्ट्री ऑफ पोर्ट, शिपिंग और वाटरवेज ने यह आदेश जारी किया है कि पाकिस्तान का झंडा लगे जहाजों को किसी भी भारतीय बंदरगाह पर जाने की अनुमति नहीं होगी। भारतीय ध्वज वाला जहाज पाकिस्तान के किसी भी बंदरगाह पर नहीं जाएगा।

14:23 (IST) 3 May 2025
आतंकवाद के मसले पर हम भारत के साथ - यूके

पहलगाम आतंकी हमले पर संस्कृति, मीडिया और खेल मामलों की यू.के. सचिव लिसा नंदी ने कहा कि उनके प्रधानमंत्री सर कीर स्टारमर, प्रधानमंत्री मोदी को सीधे अपनी संवेदनाएं भेजने और इन भयावह हमलों के पीड़ितों के परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं भेजीं। आतंकवाद के खिलाफ यू.के. हमेशा भारत के साथ खड़ा है, चाहे वह किसी भी रूप में हो। हम जानते हैं कि भारत उन हमलों के कारण आहत है, और भारत के साथ हमारे संबंध बहुत पुराने और बहुत गहरे हैं। जब आप आहत होते हैं, तो हम भी आहत होते हैं।

14:20 (IST) 3 May 2025
LoC के आसपास बंकर साफ करने में जुटा पाकिस्तान

पाकिस्तान की तरफ LoC के आसपास रहने कैसा है माहौल, इस वीडियो में देखिए

https://twitter.com/ANI/status/1918583936306880754

India Pakistan News in Hindi LIVE: भारत से लगातार यह मांग उठ रही है कि पहलगाम आतंकी हमला करने वाले आतंकवादियों और इस षड्यंत्र में शामिल अन्य गुनाहगारों को उनकी सजा दी जाए। खुद पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह भी कह चुके हैं कि भारत की आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति जारी रहेगी।