India-Pakistan Trade: भारत-पाकिस्तान के बीच व्यापार फिलहाल ठंडे बस्ते में जा चुका है। इसको लेकर अमेरिका में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि दोनों देशों के बीच जो व्यापार खत्म हुआ, उसकी वजह पाकिस्तान है। विदेश मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान ने ही भारत के साथ व्यापार खत्म किया था, लेकिन इसे शुरू करने की पहले भारत नहीं करेगा।

भारतीय विदेश मंत्री अमेरिका के हाल ही में एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में गए थे। इस दौरान अमेरिका विदेश सचिव से मुलाकात के बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। मुलाकात की जानकारी देने के साथ ही पाकिस्तान से व्यापार को लेकर एस जयशंकर ने कहा कि न कभी पाकिस्तान ने पहल की और न भारत ने।

आज की ताजा खबरें

पाकिस्तान के साथ व्यापार पर क्या बोले एस जयशंकर?

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापार बहाली को लेकर किसी भी तरह की बातचीत नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि पिछले साल के बाद से पाकिस्तान के साथ व्यापार पर कोई बातचीत नहीं हुई है और न ही उनकी ओर से कोई पहल हुई है।

पाकिस्तान-बांग्लादेश में इतनी नजदीकियां क्यों है भारत के टेंशन के संकेत?

पाकिस्तान पर लगाया व्यापारिक रिश्ते तोड़ने का आरोप

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि भारत ने कभी भी पाकिस्तान के साथ व्यापार बंद नहीं किया और इस संबंध में निर्णय पाकिस्तान सरकार ने 2019 में लिया था, लेकिन फिर न तो उनकी तरफ से कोई पहल की गई, न ही भारत की तरफ से इस ओर कोई कदम उठाया गया।

बता दें कि भारत के साथ व्यापारिक रिश्ते तोड़ने पर भारत से ज्यादा नुकसान पाकिस्तान को हुआ है। पाकिस्तान आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रहा है। ऐसे में एस जयशंकर ने अपने बयान से यह संकेत दिया है कि असल में भारत से व्यापारिक रिश्ते तोड़कर पाकिस्तान ने अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार ली है। पाकिस्तान से संबंधित अन्य सभी खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।