India Pakistan Attack News: भारतीय वायुसेना को ऑपेरशन सिंदूर में मिली सफलता के बाद पिछले 48 घंटों से पाकिस्तान लगातार भारतीय सीमा पर फायरिंग के साथ ही भारत के सैन्य ठिकानों को मिसाइल और ड्रोन से निशाना बना रहा है। इन निशानों में राजस्थान के पाकिस्तान सीमा से जुड़े शहर भी हैं। बीती रात भी एक बार फिर पाकिस्तान ने बाड़मेर जैसलमेर श्रीगंगानगर जैसे शहरों पर ड्रोन अटैक की कोशिश की थी, जिसे एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक, रातभर ड्रोन दिखने और ब्लैक आउट के बाद शनिवार सुबह राजस्थान के सीमावर्ती जिले बाड़मेर में फिर सायरन बजने लगे और रेड अलर्ट जारी कर दिया गया। गंगानगर जिले में भी रेड अलर्ट जारी किया गया है। बाड़मेर की जिला मजिस्ट्रेट टीना डाबी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि हाई रेड अलर्ट! सभी को तुरंत अपने घर जाने का आदेश दिया जाता है। बाजार बंद करने होंगे और सभी तरह की आवाजाही रोकनी होगी। तत्काल… तत्काल प्रवर्तन सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

India-Pakistan Attack LIVE News Updates | India Pakistan Tension Situation LIVE Updates

डीएम टीना डाबी ने जारी किया वॉयस मैसेज

जिला मजिस्ट्रेट टीना डाबी ने एक वॉयस मैसेज भी जारी किया, जिसमें सड़कों पर घूम रहे लोगों से अपने घरों को लौटने का आग्रह किया गया। उन्होंने कहा कि जिले में हाई रेड अलर्ट है। सभी लोग तुरंत घर चले जाएं और बाजारों या अन्य सार्वजनिक स्थानों पर न रहें।

तनाव के चलते अमृतसर-बठिंडा और फिरोजपुर में रेड अलर्ट, ड्रोन अटैक के साए में जागते रहे लोग, 3 घायल

पुलिस बंद करा रही दुकानें

बाड़मेर शहर के बाजार बंद हैं। पुलिस एक दुकान से दूसरी दुकान जाकर दुकानें बंद करने के लिए कह रही है। इसके बाद सायरन बजने के साथ ही बाजार में मौजूद लोग घरों की ओर भागते नजर आए। इससे पहले पिछली रात राजस्थान के जैसलमेर और बाड़मेर जिलों में ड्रोन देखे गए थे और जोरदार धमाके सुने गए थे।

कई जगहों से मिला मलबा

बता दें कि सुबह राज्य के विभिन्न भागों में पाकिस्तान द्वारा अटैक किए गए ड्रोन्स का मलबा पाया गया। जैसलमेर के सांकरा पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर रण सिंह ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि इलाके में मलबा मिलने के बाद आसपास की बस्तियों और गांवों को खाली करा दिया गया है।बाड़मेर के बायतु के परेऊ गांव में निवासियों ने सुबह 4 बजे तेज आवाजें सुनीं और बाद में मलबा पाया।