India Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान के बीच टकराव लगातार बढ़ता जा रहा है। पाकिस्तान की तरफ से जम्मू की ओर लगातार फायरिंग की जा रही है। इसके चलते जम्मू के राजौरी में शनिवार तड़के जम्मू-कश्मीर के एक वरिष्ठ अधिकारी और दो अन्य नागरिकों की मौत हो गई है, जबकि भारत ने रात भर हवाई हमलों का जवाब देना जारी रखा।

जम्मू के राजौरी के अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राज कुमार थापा शनिवार सुबह अपने घर पर पाकिस्तानी गोला गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए। जम्मू -कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक्स पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना एडीसी थापा के साथ उपमुख्यमंत्री सुरिंदर कुमार चौधरी के जिले में दौरे के एक दिन बाद हुई है, क्योंकि पाकिस्तान भारत में कई स्थानों, खासकर यूटी में लगातार निशाना बना रहा है। वह सीएम की अध्यक्षता में हुई ऑनलाइन बैठक का भी हिस्सा थे।

India Pakistan Tension War Situation LIVE Updates

सीएम उमर अब्दुल्ला ने जताया दुख

इस हादसे को लेकर सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि राजौरी से विनाशकारी समाचार। हमने जम्मू-कश्मीर प्रशासन सेवा के एक समर्पित अधिकारी को खो दिया है। कल ही वह डिप्टी सीएम के साथ जिले में घूम रहे थे और मैंने जिस ऑनलाइन बैठक की अध्यक्षता की थी, उसमें शामिल हुए थे। आज अधिकारी के आवास पर पाकिस्तानी गोलाबारी हुई, जिसमें राजौरी शहर को निशाना बनाया गया, जिसमें हमारे अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त श्री राज कुमार थप्पा की मौत हो गई। सीएम अब्दुल्ला ने कहा कि इस भयानक जानमाल के नुकसान पर अपने सदमे और दुख को व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले,” सीएम ने अपने पोस्ट में लिखा

Rajasthan India Pakistan Border LIVE Updates

सीएम ने लोगों से की अपील

लोगों से घरों के अंदर रहने की अपील भी की गई है। उन्होंने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें, बेबुनियाद या अपुष्ट खबरें न फैलाएं और हम सब मिलकर इससे निपट लेंगे। थप्पा ने 1989 में जम्मू सरकारी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की थी। सुबह-सुबह यह तनाव उस समय बढ़ा जब पाकिस्तान ने लगातार दूसरी रात भारत के उत्तरी और पश्चिमी सीमांत क्षेत्रों में स्थित कई शहरों में सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाकर ड्रोन हमले किए।

इस बीच भारत ने पाकिस्तानी वायुसेना के लड़ाकू विमानों से प्रभावी ढंग से मुठभेड़ जारी रखी, जबकि उनकी मिसाइलों ने श्रीनगर पर हमला किया। अधिकारियों ने संकेत दिया कि मुठभेड़ के दौरान पाकिस्तानी वायुसेना को नुकसान हुआ है। केंद्र सरकार सुबह 10 बजे पाकिस्तान द्वारा किए गए हमले और भारत की जवाबी कार्रवाई पर विस्तृत जानकारी देगी।