India Pakistan Attack: पाकिस्तान लगातार भारत के सैन्य प्रतिष्ठानों (Military Establishments) पर हमला कर रहा है। इसका भारत की सेना और एयरफोर्स ने पुरजोर जवाब दिया है। पाकिस्तान पठानकोट के एयरबेस को भी लगातार निशाना बना रहा है।

पठानकोट न सिर्फ पंजाब का महत्वपूर्ण मिलिट्री शहर है बल्कि भारतीय एयरफोर्स के लिए एक प्रमुख फॉरवर्ड एयर बेस भी है। यहां पर गुरुवार रात को भारी ड्रोन हमला हुआ था। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह ड्रोन हमला शुक्रवार तड़के तक जारी रहा।

शुक्रवार रात को भी पाकिस्तान की ओर से करीब 8:45 पर आधे घंटे तक पठानकोट एयरबेस पर हमले किए गए। इस दौरान इस इलाके में कई जोरदार धमाकों की आवाज सुनाई दी थी। इस दौरान कुछ लोग अपनी गाड़ियों की हेडलाइट बंद करके सड़क पर चल रहे थे। कुछ लोगों ने छतों पर खड़े होकर गोलीबारी को देखा।

बारामूला से बाड़मेर तक भारत ने कैसे पाकिस्तान के ड्रोन हमलों को फेल कर दिया?

पठानकोट में जिस इलाके में Military Establishment हैं, वहां की दीवारों पर देशभक्ति के नारे लिखे हुए हैं। हालात के मद्देनजर न सिर्फ सेना बल्कि पुलिस भी हाई अलर्ट मोड पर है।

प्रशासन के निर्देशों का पालन कर रहे लोग

भारत-पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ रहे तनाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने तमाम जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं और लोगों से कहा है कि शाम को घरों से बाहर ना निकलें। लोग इसका पालन भी करते हैं और अपनी दुकानों को भी बंद कर देते हैं।

LIVE: भारतीय सैन्य ठिकानों पर पाकिस्तान के सभी हमले नाकाम

रात की ड्यूटी पर तैनात असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर जसवीर दास ने कहा कि अब तैयार रहना जरूरी होगा। दास ने कहा, “हम जानते हैं कि पाकिस्तान क्या करने जा रहा है तो लापरवाही बरतने का कोई मतलब नहीं है।”

हालात को देखते हुए कुछ होटलों ने अपने यहां ठहरने वाले लोगों को वापस भेज दिया और नई बुकिंग नहीं ली। होटल चलाने वाले लोगों का कह रहा है कि हम हालात के मद्देनजर एहतियात बरत रहे हैं।

…रिश्ते तोड़ने में लगता है एक मिनट

पठानकोट के पड़ोसी जिले गुरदासपुर के रहने वाले मकान सिंह कहते हैं, “कई साल निकल जाते हैं रिश्ते बनाने में और तोड़ने में बस एक मिनट लगता है।” मकान सिंह अपनी फसल को बेचने के लिए पठानकोट आए थे लेकिन यहां शाम 7 बजे के बाद सब कुछ बंद होने की वजह से वह ऐसा नहीं कर सके। इसी तरह पानीपत के रहने वाले भजनलाल भी पठानकोट में फंसे हुए हैं। वह टिपर ट्रक चलाते हैं।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के हमलों का भारत ने दिया जोरदार जवाब, पठानकोट और उधमपुर में विस्फोट