जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित के उस बयान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पाकिस्तान नीति के लिए ‘करारा झटका’ करार दिया जिसमें पाकिस्तानी राजनयिक ने कहा कि भारत के साथ शांति प्रक्रिया रोक दी गई है ।

उमर ने ट्विटर पर लिखा, ‘पीएम मोदी की पाकिस्तान नीति को आज करारा झटका दिया गया है । चौंकाने वाली बात ये है कि वार्ता पाकिस्तान की ओर से रद्द की गई है।’

इससे पहले, बासित ने नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि द्विपक्षीय शांति प्रक्रिया ‘रोक दी गई है’। उन्होंने यह संकेत भी दिए कि पाकिस्तान भारतीय जांच अधिकारियों को अपने देश आने की अनुमति नहीं देगा। पाकिस्तानी उच्चायुक्त ने ये आरोप भी मढ़ दिया कि भारत उसकी सरजमीं पर अशांति पैदा कर रहा है।