पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच भारत ने 32 एयरपोर्ट्स को अस्थायी रूप से अगली सूचना तक बंद कर दिया था। भारत द्वारा उत्तरी और पश्चिमी भारत के 32 हवाई अड्डों को नागरिक विमान परिचालन (civil aircraft operations) के लिए अस्थायी रूप से बंद करने की घोषणा के कुछ दिनों बाद सोमवार को यह आदेश रद्द कर दिया गया। जिसके बाद अब इन एयरपोर्ट्स से ऑपरेशन जल्द शुरू होने की संभावना है।
यह आदेश भारत और पाकिस्तान द्वारा सभी सैन्य कार्रवाई रोकने के निर्णय के कुछ दिनों बाद आया है। भारतीय विमानन प्राधिकरणों द्वारा शुक्रवार को जारी नोटिस टू एयरमेन के अनुसार, हवाईअड्डों को 15 मई को भारतीय समयानुसार सुबह 5:29 बजे तक बंद रखा जाएगा। विमानन प्राधिकरणों ने नागरिक हवाई यातायात को संभावित नुकसान से दूर रखने के लिए भारत-पाकिस्तान सीमा के करीब या प्रमुख भारतीय वायु सेना ठिकानों पर स्थित लगभग 25 हवाई अड्डों को बंद करने की घोषणा की थी।
भारत-पाक तनाव के चलते बंद थे 32 एयरपोर्ट
सूत्रों ने बताया कि इन हवाई अड्डों पर परिचालन फिर से शुरू करने के संबंध में औपचारिक घोषणा जल्द ही होने की उम्मीद है। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति के कारण श्रीनगर और अमृतसर सहित उत्तर तथा पश्चिमी भारत के 32 हवाई अड्डों से नागरिक उड़ान परिचालन नौ मई से 15 मई तक निलंबित कर दिया गया था।
पढ़ें- पंजाब के 6 जिलों में आज स्कूल बंद; राजस्थान में भी सामान्य हो रहे हालात
कुछ को छोड़कर, इनमें से ज़्यादातर एयरपोर्ट रक्षा हवाई क्षेत्रों में स्थित हैं। प्रभावित हवाई अड्डों में श्रीनगर, जम्मू , लेह, अमृतसर, चंडीगढ़ , अंबाला , लुधियाना, जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर, उत्तरलाई, राजकोट, भुज, जामनगर, धर्मशाला, बठिंडा, पटियाला, पठानकोट , शिमला, किशनगढ़, हिंडन, पोरबंदर, मुंद्रा और कांडला शामिल हैं।
IGI एयरपोर्ट पर विमानों का परिचालन सामान्य
वहीं, अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डायल) ने सोमवार को कहा कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फिलहाल विमानों का परिचालन सामान्य है, हालांकि बदलती वायु सीमा स्थितियों और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के कारण कुछ उड़ानों के समय और सुरक्षा जांच में देरी हो सकती है। रविवार को दिल्ली हवाई अड्डे से आने-जाने वाली लगभग 100 उड़ानें रद्द कर दी गई थीं।
डायल ने सोमवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “फिलहाल हवाई अड्डे का परिचालन सामान्य है। हालांकि, वायु क्षेत्र की बदलती स्थितियों और कड़े सुरक्षा उपायों के कारण कुछ उड़ानों के समय और सुरक्षा जांच प्रक्रिया में असर पड़ सकता है।” यात्रियों को डायल ने सलाह दी है कि वे अतिरिक्त समय के साथ हवाई अड्डा पहुंचें ताकि सुरक्षा जांच में कोई परेशानी न हो। साथ ही, यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे एयरलाइन और सुरक्षा कर्मियों के साथ सहयोग करें ताकि संचालन सुचारू बना रहे। पढ़ें- देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट्स