India Pakistan News: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पूरा विपक्ष सरकार के साथ खड़ा है लेकिन सबसे तीखी आवाज़ AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की रही है। पहलगाम हमला केंद्र के वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ हैदराबाद में एक विशाल रैली का नेतृत्व करने के कुछ दिनों बाद हुआ है। तब से ओवैसी पाकिस्तान की आलोचना करने में लगातार जुटे हैं और ऑपरेशन सिंदूर की प्रशंसा करते हुए सशस्त्र बलों से पड़ोसी देश में आतंकी ढांचे को “पूरी तरह से नष्ट” करने का आह्वान किया है।
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि किसी भी तरह के टकराव के लिए वृद्धि के लिए पाकिस्तान को ही दोषी मानना होगा। जैसा कि विदेश सचिव ने कहा, हमने अपने लक्ष्य हासिल कर लिए हैं। हमने केवल उन्हीं लक्ष्यों को चुना है, जहां आतंकवादी संगठन प्रशिक्षण दे रहे थे। हमने किसी भी सैन्य लक्ष्य को नहीं छुआ है और नागरिकों को निशाना बनाने से परहेज किया है। अगर पाकिस्तान इसके बाद भी तनाव बढ़ाता है, तो सरकार ने सही कहा है कि हम चुप नहीं बैठेंगे। इसलिए, इसका दोष पड़ोसी देश पर है।
India-Pakistan Attack LIVE News Updates | India Pakistan Tension Situation LIVE Updates
ओवैसी बोले- पहलगाम पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित नरसंहार
ओवैसी ने कहा है कि मुझे यकीन है कि भारतीय नेतृत्व सभी परिदृश्यों से अवगत है। लेकिन बात का सार यह है कि अगर पहलगाम नहीं हुआ होता, तो क्या हम इस स्थिति में पहुँचते? हमें यह याद रखना चाहिए कि यह पूरी तरह से पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित नरसंहार था। इसी वजह से यह सब हुआ।
वक्फ कानून में सरकार की आलोचना और पाकिस्तान के साथ टकराव को लेकर ओवैसी ने कहा कि जहां तक उरी और बालाकोट का सवाल है, मैंने दोनों हमलों का स्वागत किया है। वक्फ कानून के बारे में हमारी स्थिति वही है। हमारी पार्टी को लगता है कि यह संविधान द्वारा दिए मौलिक अधिकारों के खिलाफ बनाया गया एक काला कानून है। हम इसके खिलाफ अपना विरोध और कानूनी लड़ाई जारी रखेंगे।
वक्फ देश का आंतरिक मामला
ओवैसी ने कहा कि यह मेरे देश का आंतरिक मामला है। जब कोई बाहरी ताकत देश की सुरक्षा को ख़तरा बनती है, तो हमें अपनी राजनीतिक संबद्धता से ऊपर उठना होगा। हमारे देश पर हमला हुआ है और हमें देश के लिए खड़ा होना होगा। उन्होंने कहा कि मैं जो कुछ भी कह रहा हूं, वह मैं बहुत पहले से कह रहा हूं। अगर किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया है, तो इसमें मेरी कोई गलती नहीं है।
आतंक का हेडक्वॉर्टर पाकिस्तान: मुरीदके और बहावलपुर को निशाना बनाकर भारत ने छेड़ा आतंक के खिलाफ युद्ध
‘देश के लिए एकजुटता जरूरी’
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि एक भारतीय होने के नाते, जब मेरे देश पर आतंकवादी हमला होता है, तो मुझे बोलने का पूरा अधिकार है। मैं ये बातें किसी की प्रशंसा पाने के लिए नहीं कह रहा हूँ। अपनी राजनीति में, मैं हमेशा दिल से बोलता हूं और बोलता रहूंगा। ओवैसी ने कहा कि देश में (ऑपरेशन सिंदूर को लेकर) बहुत उत्साह है और सरकार को इसका इस्तेमाल देश को एकजुट करने और मजबूत करने के लिए करना चाहिए। हमें ऐसे तत्वों को अनुमति नहीं देनी चाहिए जो विभिन्न समूहों और धर्मों के बीच मतभेद पैदा करें।
उन्होंने कहा कि मैंने हिमांशी नरवाल का उदाहरण दिया, जिन्होंने अपनी शादी के सातवें दिन (पहलगाम हमले में) अपने पति को खो दिया था, उनके इस बयान के बाद उन्हें निशाना बनाया गया कि हमें कश्मीरियों और मुसलमानों से नफरत नहीं करनी चाहिए।