India-Pakistan Tension: सीएम उमर अब्दुल्ला ने जानकारी दी है कि जम्मू-कश्मीर में वे इस समय मौजूद हैं, वहां लगातार धमाकों की आवाज आ रही है। मुख्यमंत्री की यह जानकारी बताने के लिए काफी है कि जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर पाकिस्तान ने कायराना हमला किया है, उसने फिर ड्रोन्स के जरिए नापाक साजिश को पूरी करने की कोशिश की है। इस समय भारतीय सेना इन तमाम हमलों का मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
सीएम उमर की बड़ी जानकारी
सीएम उमर अब्दुल्ला ने एक्स पर लिखा कि लगातार धमाकों की आवाज आ रही है, मैं जहां मौजूद हूं, वहां गोलीबारी सुनाई दे रही है। सीएम ने सभी लोगों से घर के अंदर रहने की अपील की है। उन्होंने जोर देकर कहा है कि अगले कुछ घंटों तक घर में रहिए या फिर सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं। किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान ना दें। अब सीएम को ऐसी अपील इसलिए करनी पड़ी है क्योंकि जम्मू और श्रीनगर में फिर ब्लैकआउट कर दिया गया है। सबसे ज्यादा गोलीबारी पुंछ, उरी और सांबा जिले में होती दिख रही है।
कहां-कहां एयरपोर्ट बंद?
बढ़ते तनाव को देखते हुए देश के 24 एयरपोर्टों को भी बंद कर दिया गया है। इस लिस्ट में जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, चंडीगढ़, भुज, जामनगर और राजकोट समेत दूसरे राज्यों के एयरपोर्ट शामिल हैं। जानकारी के लिए बता दें कि गुरुवार को भी एविएशन कंपनियों ने अपने यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की थी तब कहा गया था कि 27 हवाइअड्डे बंद रहेंगे। एअर इंडिया ने तो यात्रियों से अपील की थी कि वे चेक इन के लिए तीन घंटे पहले एयरपोर्ट आएं।
वैसे इस समय पाकिस्तान को जो इतने हमले कर रहा है, उसे तुर्की की काफी मदद है। उन्हीं के ड्रोन से जरिए हमला किया गया है।
क्या हैं SONGAR ड्रोन?
SONGAR तुर्की का पहला स्वदेशी सशस्त्र ड्रोन है, जिसे अंकारा स्थित रक्षा कंपनी Asisguard ने बनाया है। यह ड्रोन विशेष रूप से सीमावर्ती क्षेत्रों और असममित युद्ध के लिए डिजाइन किया गया है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे मानव रहित तरीके से दूर से संचालित किया जा सकता है और यह स्वायत्त रूप से भी काम कर सकता है।
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान ने की एक और ‘घिनौनी हरकत’