भारतीय सेना द्वारा कई स्थानों पर पाकिस्तान के ड्रोन हमलों को शुक्रवार देर रात विफल किए जाने के कुछ घंटों बाद श्रीनगर शहर में शनिवार तड़के कई विस्फोटों की आवाज सुनी गई। अधिकारियों ने बताया कि हवाई अड्डे सहित महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के पास विस्फोटों की आवाज सुनी गई। विस्फोटों की आवाज सुनाई देते ही शहर में सायरन बजने लगे। अधिकारियों ने बताया कि शहर और घाटी के अधिकतर हिस्सों में बिजली काट दी गई है। आइये जानते हैं भारत-पाकिस्तान तनाव से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स।
1 पाकिस्तानी वायुसेना के विमानों ने शनिवार सुबह श्रीनगर में हमला किया, जिसका भारतीय सशस्त्र बलों ने प्रभावी ढंग से जवाब दिया। यह हमला शुक्रवार रात और शनिवार सुबह पाकिस्तान द्वारा भारतीय सीमावर्ती जिलों में कई ड्रोन हमले करने के बाद हुआ है, जिन्हें भारत की वायु रक्षा प्रणाली ने विफल कर दिया। शुक्रवार शाम को श्रीनगर के हवाई अड्डे के इलाके, जम्मू-कश्मीर के सांबा, जम्मू शहर और बारामूला, पंजाब के पठानकोट और फिरोजपुर और राजस्थान के बाड़मेर में विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं जिसके बाद शुक्रवार को सीमावर्ती इलाकों में बिजली गुल हो गई।
पाकिस्तान की गोलेबारी में पांच लोगों की मौत
2 जम्मू कश्मीर के राजौरी, पुंछ और जम्मू जिले में शनिवार तड़के पाकिस्तान की गोलेबारी में एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी समेत पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि राजौरी के अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राज कुमार थापा और उनके स्टाफ के दो कर्मचारी शहर में उनके आवास पर गोला गिरने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि उन्हें सरकारी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां थापा ने दम तोड़ दिया।
पढ़ें- भारत पाकिस्तान तनाव से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स
इंडियन आर्मी ने जारी किया बयान
3 इंडियन आर्मी के ADG-PI ने अपने बयान में कहा, “पाकिस्तान द्वारा ड्रोन हमलों और अन्य हथियारों के साथ हमारी पश्चिमी सीमाओं पर लगातार हमले जारी हैं। ऐसी ही एक घटना में, आज सुबह लगभग 5 बजे, अमृतसर के खासा कैंट के ऊपर कई दुश्मन के हथियारबंद ड्रोन उड़ते देखे गए। हमारी वायु रक्षा इकाइयों द्वारा दुश्मन के ड्रोन को तुरंत ही नष्ट कर दिया गया। भारत की संप्रभुता का उल्लंघन करने और नागरिकों को खतरे में डालने का पाकिस्तान का यह ज़बरदस्त प्रयास अस्वीकार्य है। भारतीय सेना दुश्मन के मंसूबों को नाकाम कर देगी।”
विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस
4 भारत-पाक तनाव के बीच विदेश मंत्रालय आज सुबह 10:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। उम्मीद है कि विदेश मंत्रालय ऑपरेशन सिंदूर के शुरू होने के बाद से भारत-पाकिस्तान गतिरोध में हाल ही में हुए घटनाक्रमों के बारे में राष्ट्र को जानकारी देगा। शुक्रवार शाम को प्रेस वार्ता में विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा था कि भारत में सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के अपने प्रयासों पर पाकिस्तान का हास्यास्पद खंडन उसके दोगलेपन का एक उदाहरण है। मिसरी ने आगे कहा कि भारत ने पाकिस्तान के प्रयासों का आनुपातिक और सही तरीके से जवाब दिया है।
सिरसा में पाकिस्तान द्वारा हवाई हमले की कोशिश नाकाम
5 हरियाणा के सिरसा में भारतीय सेना ने पाकिस्तान द्वारा हवाई हमले की कोशिश को नाकाम कर दिया और वायुसेना स्टेशन के पास खेतों में दो जगहों पर मिसाइल जैसी वस्तुओं के अवशेष मिले। यह तब हुआ है जब हरियाणा के कई हिस्सों में रात में बिजली गुल हो रही है जबकि पाकिस्तान सीमावर्ती जिलों में ड्रोन हमले और गोलाबारी जारी रखे हुए है। हरियाणा के तीन जिलों पंचकूला, अंबाला और पानीपत में शाम 7 बजे से पूरी तरह बिजली गुल हो गई। सिरसा में भी शनिवार से अगले आदेश तक पूरी तरह बिजली गुल रहेगी। इस बीच, बठिंडा में भी रेड अलर्ट जारी किया गया है। बठिंडा के जिला जनसंपर्क अधिकारी ने एक बयान जारी किया है, “जिले के सभी निवासियों से अनुरोध है कि वे अपने घरों/भवनों के अंदर रहें और आत्म-सुरक्षा उपाय करें। बिजली नहीं काटी जाएगी लेकिन अन्य सभी उपाय लागू रहेंगे।”
श्रीनगर, पठानकोट सहित भारतीय शहरों में विस्फोट
6 शनिवार की सुबह जम्मू, श्रीनगर और पठानकोट सहित भारतीय शहरों में विस्फोट हुए, जवाबी कार्रवाई में एंटी-एयरक्राफ्ट गन से गोलीबारी की गई और स्थानीय प्रशासन ने इलाकों को हाई अलर्ट पर रखा। पाकिस्तान के हमलों में राजौरी में भारी गोलाबारी और जम्मू-कश्मीर से लेकर गुजरात तक भारत की उत्तरी और पश्चिमी सीमाओं पर कई ड्रोन देखे गए। पठानकोट और उधमपुर में रुक-रुक कर विस्फोटों की खबरें आईं, एहतियात के तौर पर निवासियों को घर के अंदर रहने का आदेश दिया गया जबकि सेना लगातार खतरों का जवाब दे रही है। पंजाब के फिरोजपुर में एक हथियारबंद पाकिस्तानी ड्रोन नागरिक क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे एक परिवार के सदस्य घायल हो गए। भारतीय सेना ने पुष्टि की है कि रात भर में कश्मीर के बारामूला से लेकर गुजरात के भुज तक 26 स्थानों पर पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए। पढ़ें- भारी गोलीबारी में जम्मू कश्मीर के शीर्ष अधिकारी ने गंवाई जान