पाकिस्तानी वायुसेना के विमानों ने शनिवार सुबह श्रीनगर में हमला किया, जिसका भारतीय सशस्त्र बलों ने प्रभावी ढंग से जवाब दिया। यह हमला शुक्रवार रात और शनिवार सुबह पाकिस्तान द्वारा भारतीय सीमावर्ती जिलों में कई ड्रोन हमले करने के बाद हुआ है, जिन्हें भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने फेल कर दिया। शुक्रवार शाम को श्रीनगर के हवाई अड्डे के इलाके, जम्मू-कश्मीर के सांबा, जम्मू शहर और बारामुल्ला, पंजाब के पठानकोट और फिरोजपुर और राजस्थान के बाड़मेर में विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं जिसके बाद शुक्रवार को सीमावर्ती इलाकों में बिजली गुल हो गई। वहीं,दूसरी ओर कुछ पाकिस्तान समर्थित सोशल मीडिया हैंडल की तरफ से भारत की महिला पायलट को पकड़ने जैसे झूठे दावे किए जा रहे हैं। आइये जानते है इसकी सच्चाई।
पाकिस्तान समर्थक सोशल मीडिया हैंडल्स का दावा है कि भारतीय महिला वायुसेना पायलट स्क्वाड्रन लीडर शिवानी सिंह को पाकिस्तान में पकड़ लिया गया है। हालांकि,PIB फैक्ट चेक ने इस दावे का खंडन करते हुए कहा कि भारतीय महिला वायुसेना पायलट को नहीं पकड़ा गया है।
भारत की S-400 एयर डिफेंस सिस्टम नष्ट करने का दावा गलत
ऐसे ही एक और झूठ में पाकिस्तान ने भारत की S-400 डिफेंस सिस्टम नष्ट करने का दावा किया जो पूरी तरह झूठ है, भारतीय सेना ने इसका खंडन किया है। एक भारतीय सैन्य अधिकारी ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान का यह दावा कि उसके जेएफ-17 लड़ाकू विमानों से दागी गई हाइपरसोनिक मिसाइलों ने आदमपुर में भारत की S-400 वायु रक्षा प्रणाली को नष्ट कर दिया, झूठा है।
पढ़ें- पाकिस्तान के हमलों का भारत ने दिया जोरदार जवाब
पाकिस्तान के सरकारी पीटीवी ने पहले बताया था कि पाकिस्तान वायु सेना की हाइपरसोनिक मिसाइलों ने आदमपुर में S-400 सिस्टम को नष्ट कर दिया। चीनी समाचार एजेंसी ग्लोबल टाइम्स के अनुसार, चीन की सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने यह भी कहा कि पाकिस्तान के जेएफ-17 थंडर जेट ने भारत के पंजाब में भारत की S-400 वायु रक्षा प्रणाली को नष्ट कर दिया।
भारत का पाकिस्तान पर एक्शन
सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से बिना उकसावे के की गई गोलीबारी के जवाब में जम्मू में अखनूर के सामने पाकिस्तानी सीमा क्षेत्र में स्थित एक आतंकवादी ठिकाने को पूरी तरह से नष्ट कर दिया। बीएसएफ ने शनिवार को यह जानकारी दी। बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि यह आतंकवादी ठिकाना पाकिस्तान में सियालकोट जिले के लूनी में था। पढ़ें- पाकिस्तान ने की श्रीनगर को निशाना बनाने की कोशिश, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब; जानें रात के बड़े अपडेट्स