विपक्षी एकता ने अपने संगठन का नाम INDIA रखा है। लेकिन इस एक नाम पर विवाद देखने को मिल रहा है। कई नेता इस पर आपत्ति जता चुके हैं। अब इसी कड़ी में दिल्ली में विपक्ष के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी गई है। जोर देकर कहा गया है कि INDIA नाम रख भावनाओं को आहत किया गया है। ये शिकायत किसी 26 साल के अवनीश मिश्रा ने दर्ज करवाई है।

शिकायत में क्या कहा गया?

शिकायत में कहा गया है कि कोई भी अपने निजी फायदे के लिए इंडिया नाम का इस्तेमाल नहीं कर सकता है। इस बात पर भी जोर दिया गया है कि विपक्ष की सभी 26 पार्टियों ने Emblems Act का उल्लंघन किया है। जानकारी के लिए बता दें कि मंगलवार को बेंगलुरू में विपक्षी एकता की जो दूसरी बैठक हुई थी, उसमें फैसला लिया गया था कि गठबंधन का नाम इंडिया रखा जाएगा। उसमें I का मतलब Indian, N का मतलब National, D का मतलब Developmental, I का मतलब Inclusive और A का मतलब Alliance।

विपक्ष का क्या तर्क है?

अब विपक्ष की तरफ से तर्क दिया गया कि इंडिया नाम इसलिए दिया गया क्योंकि पूरा देश उनके साथ खड़ा है। ये भी कहा गया कि आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी और मोदी का मुकाबला विपक्ष नहीं इंडिया करेगा। बताया जा रहा है कि ये आइडिया कांग्रेस नेता राहुल गांधी का ही था, दूसरे नेताओं ने तो उस पर मुहर लगाने का काम किया। लेकिन अब यहीं नाम पूरे विपक्ष के लिए बड़ी सिरदर्दी बनने जा रहा है। 24 घंटे के अंदर में शिकायत दर्ज हो गई है। अभी तक इस पर किसी भी विपक्षी नेता ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

क्या कहता है कानून?

वैसे जिस Emblems and Names Act की बात की जा रही है, उसके कुछ सेक्शन जरूर विपक्ष की चिंता बढ़ा सकते हैं। शिकायत में भी बताया गया है कि Emblems and Names Act के सेक्शन तीन के तहत कुछ नामों का इस्तेमाल करना वर्जित चल रहा है। इसी कड़ी में इंडिया नाम का इस्तेमाल करना भी गलत है। अब कानूनी झटका लगता है या कानूनी राहत मिलती है, ये तो आने वाले दिनों में साफ होगा।