देश को आज अपना पहला राफेल फाइटर जेट मिल गया है। केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज फ्रांस में राफेल जेट बनाने वाले कंपनी दसॉल्ट से यह विमान हासिल किया। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री ने फ्रांस में ही दशहरे के अवसर पर विधिवत शस्त्र पूजा भी की। बता दें कि भारत को मिले इस पहले राफेल फाइटर जेट की पहली तस्वीर भी सामने आ गई है। इस तस्वीर में फाइटर जेट बेहद ही शानदार लग रहा है।

बता दें कि भारत सरकार ने फ्रांस की फाइटर जेट निर्माता कंपनी दसॉल्ट एविएशन के साथ 36 लड़ाकू विमानों का सौदा किया था। इस सौदे के तहत मंगलवार को भारत को अपना पहला राफेल फाइटर जेट मिल गया है। वहीं राफेल फाइटर जेट का 4 विमानों का पहला बैच अगले साल मई तक भारतीय वायुसेना को मिल जाएगा। राफेल फाइटर जेट के आने से भारतीय वायुसेना को काफी ताकत मिलेगी। राफेल जेट की खासियत की बात करें तो यह चौथी पीढ़ी का उन्नत लड़ाकू विमान है।

यह फाइटर जेट स्टील्थ तकनीक से लैस है, जो कि रडार को भी चकमा दे सकता है। दो इंजन वाला यह विमान बड़ी मात्रा में विस्फोटक ले जाने में सक्षम है। इस विमान में इजरायली हेलमेट माउनटेड डिस्पले, रडार वार्निंग सिस्टम, जैमर तकनीक, 10 घंटे की फ्लाइट डाटा रिकॉर्डिंग, इंफ्रारेड सर्च और ट्रैकिंग सिस्टम जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी।

(Photo: Cedric Guere)

राफेल डील की कीमत करीब 59,000 करोड़ रुपए है। बता दें कि केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर फ्रांस गए हुए हैं। इस दौरान राजनाथ सिंह ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन से भी मुलाकात की। मंगलवार को राजनाथ सिंह राफेल विमान बनाने वाली कंपनी दसॉल्ट एविएशन के मेरिनेक एयरबेस भी पहुंचे और वहां राफेल विमान की खूबियों के बारे में जानकारी ली। इस दौरान राजनाथ सिंह के साथ फ्रांस के रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पारले, भारतीय वायुसेना और फ्रांस वायुसेना के कई बड़े अधिकारी भी मौजूद रहे।