पाकिस्तान से बढ़ते तनाव के बीच भारत ने पाकिस्तानी नौसेना के अभ्यास के मद्देनजर उत्तरी अरब सागर में युद्धपोत और एयरक्राफ्ट तैनात किए हैं। पाकिस्तानी गतिविधियों पर निगरानी रखने के साथ ही मिसाइल और रॉकेट लॉन्चर भेजे जा रहे हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार रक्षा सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि भारत की तरफ से पाकिस्तानी सैन्य अभ्यास पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

भारत अपने पड़ोसी की तरफ किसी भी तरह की अवांछित कार्रवाई से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। खबर में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि जम्मू और कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाने और राज्य के बंटवारे के कदम के बाद से पाकिस्तानी  स्टेट या नॉन स्टेट एक्टर्स की तरफ से हमले का अंदेशा है।

भले ही पाकिस्तान की तरफ से यह नियमित अभ्यास हो लेकिन उसकी मंशा कभी भी तेजी से बदल सकती है। वहीं, पाकिस्तान की तरफ से उत्तर अरब सागर में कमर्शियल जहाजों के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसमें सितंबर 25 से 29 के बीच मिसाइल, रॉकेट और गन फायरिंग का हवाला दिया गया है।

सूत्रों के अनुसार इस पूरी कवायद पर भारत की नौसेना और एयरफोर्स की तरफ से नजर रखी जाएगी। इसमें ऑपरेशनल क्षमता के साथ ही अन्य चीजें भी शामिल होंगी। पाकिस्तान की तरफ से इस युद्धाभ्यास में वॉरशिप, सबमरीन के अलावा पोसिडन-8आई गश्ती एयरक्राफ्ट का भी प्रयोग कर रही है। इस अभ्यास के लिए पाकिस्तान की तरफ से 7 से 8 युद्धक पोत का इस्तेमाल किया जा रहा है।

इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि भारत और पाकिस्तान के बीच पारंपरिक रूप से युद्ध की आशंका नजर नहीं आती है लेकिन हम कोई चांस नहीं ले सकते हैं। 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किए जाने के बाद से इस तरह की कई खुफिया सूचनाएं है कि पाकिस्तान की तरफ से बड़ा आतंकी हमला हो सकता है। बालाकोट हवाई हमले के तुरंत बाद भारत ने अपने वॉरशिप, पनडुब्बियां और एयरक्राफ्ट को उत्तर अरब सागर में तैनात कर दिया था।

पिछले महीने भारतीय रक्षा प्रतिष्ठान की तरफ से चीन और पाकिस्तानी वायुसेना के बीच अभ्यास में शाहीन-8 के अभ्यास पर भी नजर रखी जा रही थी। इस अभ्यास में चीन के जे-10 और पाकिस्तान के जेएफ-17 फाइटर प्लेन ने हिस्सा लिया था।