India Coronavirus Covid-19 HIGHLIGHTS: दुनियाभर में कोरोनावायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। भारत में अब तक कोरोना के 16 लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं। इनमें 10.57 लाख लोग ठीक होकर घर भी लौटे हैं। पिछले एक हफ्ते से देश में हर दिन 30 हजार के करीब मरीज कोरोना मुक्त हुए हैं। http://www.covid19india.org के मुताबिक, 30 जुलाई को रात 10:30 बजे तक देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 16 लाख 39 हजार 92 हो चुकी है। देश में कोरोना के कारण अब तक 35 हजार 783 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में एक्टिव केसों की संख्या 5 लाख 45 हजार से ज्यादा है।

सबसे बुरे हालात महाराष्ट्र के हैं, जहां सरकार ने लॉकडाउन को 31 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया है। http://www.covid19india.org के मुताबिक, 30 जुलाई को रात 10:30 बजे तक महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 4 लाख 11 हजार 798 हो गई है। महाराष्ट्र में 30 जुलाई को 11 हजार 147 नए केस आए। प्रदेश में पहली बार एक दिन में 11 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं। महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के कारण अब तक 266 लोगों की मौत हो चुकी है। वहां 2 लाख 48 हजार 615 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। हालांकि, सूबे में एक्टिव केसों की संख्या अब भी 1 लाख 48 हजार से ज्यादा है।

Coronavirus in India Live Updates: 

दुनिया की बात करें तो कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका है। वहां कोरोनावायरस संक्रमण के अब तक 45 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। http://www.worldometers.info/coronavirus के मुताबिक, 29 जुलाई को अमेरिका में कोरोना के कारण 1,485 लोगों  की मौत हुई। यानी हर एक मिनट में एक व्यक्ति की जान गई। अमेरिका में पिछले 11 दिनों में कोरोना के कारण 10 हजार लोगों की जान जा चुकी है। फिलहाल अमेरिका में कोरोना से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 1.50 लाख के पार पहुंच चुका है।

हालांकि, कोरोनावायरस की वैक्सीन तैयार करने में दुनिया भर के देश जुटे हुए हैं। इस बीच, रूस से अच्छी खबर आई। रूस के वैज्ञानिकों का दावा है कि वे अगले दो हफ्ते में कोरोनावायरस की पहली वैक्सीन को मंजूरी दे सकते हैं। इसका मतलब है कि अगले दो हफ्तों में रूस कोरोनावायरस की वैक्सीन बाजार में लॉन्च कर देगा। सीएनएन चैनल के मुताबिक, रूसी अधिकारी और वैज्ञानिक कोरोना वैक्सीन की मंजूरी के लिए 10 अगस्त या उससे पहले की तारीख पर काम कर रहे हैं।

Live Blog

Highlights

    06:18 (IST)31 Jul 2020
    कोरोना वायरस: संक्रमण के 175 नए मामले आए सामने

    छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के 175 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में इस वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,775 हो गई है। राज्य में बृहस्पतिवार को 285 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई और एक व्यक्ति की मौत हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि आज 175 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। इनमें रायपुर जिले से 93, राजनांदगांव से 21, दुर्ग से 13, कोण्डागांव से नौ, बिलासपुर से आठ, जांजगीर-चांपा और बलौदाबाजार से चार-चार, कांकेर और नारायणपुर से तीन-तीन, मुंगेली, कोरिया, सूरजपुर, बस्तर और दंतेवाड़ा से दो-दो तथा बेमेतरा, कबीरधाम, गरियाबंद, कोरबा, सरगुजा, बलरामपुर और जशपुर से एक-एक मरीज शामिल हैं। मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।

    04:44 (IST)31 Jul 2020
    केरल में कोविड-19 के 506 नये मरीज सामने आए, दो और मरीजों की मौत

    केरल में बृहस्पतिवार को 506 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई और 794 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। राज्य में संक्रमित दो और लोगों की मौत से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 70 हो गयी। इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 22 हजार के पार यानी 22,297 हो गई है। राज्य में आज कुल 37 स्वास्थ्यकर्मियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बताया कि नए मामलों में से 375 मरीज पहले से संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं जबकि 29 मरीजों के संक्रमित होने का स्त्रोत अभी पता नहीं चल पाया है। विजयन ने कहा कि आईसीएमआर पोर्टल पर चल रहे किसी कार्य की वजह से आज राज्य के कोविड-19 के आंकड़ों की पूर्ण जानकारी नहीं हैं।

    03:31 (IST)31 Jul 2020
    कर्नाटक में कोविड-19 से संक्रमित 40 छात्रों समेत कुल 1.94 लाख छात्र दे रहे सीईटी की परीक्षा

    कर्नाटक में कोविड-19 से संक्रमित 40 छात्रों समेत कुल 1.94 लाख छात्र दे रहे सीईटी की परीक्षा बेंगलुरु, 30 जुलाई (भाषा) कर्नाटक में कोविड-19 से संक्रमित 40 छात्रों समेत लगभग 1.94 लाख छात्र बृहस्पतिवार से शुरू हुई सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईटी) दे रहे हैं। राज्य के उप मुख्यमंत्री डॉक्टर सी एन अश्वत्थ नारायण ने यह जानकारी दी। जन निर्देश विभाग द्वारा आयोजित एसएसएलसी परीक्षा और विश्वविद्यालय पूर्व परीक्षा की तर्ज पर कर्नाटक सरकार ने ‍‍पीयूसी छात्रों के लिये सामान्य प्रवेश परीक्षा आयोजित कराने फैसला लिया था। कर्नाटक में 497 केंद्रों पर बृहस्पतिवार और शुक्रवार दो दिन परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। उप मुख्यमंत्री तथा उच्च शिक्षा मंत्री नारायण ने कुछ परीक्षा केंद्रों का दौरा करने के बाद यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इन परीक्षा के लिये पंजीकृत इन 1.94 लाख छात्रों में बेंगलुरु में 83 केंद्रों पर परीक्षाएं दे रहे 40,200 छात्र भी शामिल हैं।

    01:21 (IST)31 Jul 2020
    कोविड-19 स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को निशुल्क जांच, उपचार मुहैया कराएगा एआईआईए

    आयुष मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बताया कि अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए) ने अपने कोविड-19 स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों की निशुल्क जांच और इलाज सेवा मुहैया कराना शुरू कर दिया है। आयुष मंत्री श्रीपद यसो नायक ने कोविड-19 के मरीजों के उपचार को लेकर इंतजाम की समीक्षा के लिए 28 जुलाई को केंद्र का दौरा किया था । आयुष मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि दौरे के दौरान मंत्री ने घोषणा की थी कि यह स्वास्थ्य केंद्र सभी मरीजों को निशुल्क जांच और उपचार मुहैया कराएगा । उन्होंने वेंटिलेटर सुविधा और आईसीयू के लिए सभी मानक प्रावधानों से युक्त केंद्र की गहन देखभाल इकाई का भी उद्घाटन किया था ।

    23:52 (IST)30 Jul 2020
    कोविड-19 से जान गंवाने वाले डॉक्टर के परिवार से मिले केजरीवाल, एक करोड़ की अनुग्रह राशि प्रदान की

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बृहस्पतिवार को कोविड-19 से जान गंवाने वाले “कोरोना योद्धा” डॉ जावेद अली के परिवार से मिले और उन्हें एक करोड़ रुपये की आर्थिक मदद दी। उन्होंने कहा कि अपनी जान की परवाह किए बिना दूसरों की मदद करने वाले राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के डॉक्टर के परिवार की मदद के लिए राज्य सरकार सबकुछ करेगी। दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज करते समय 42 वर्षीय अली जून में खुद संक्रमित हो गए थे। 24 जून को उनमें संक्रमण की पुष्टि हुई और 20 जुलाई को उनकी मौत हो गई। मुख्यमंत्री ने परिवार से मिलने के बाद कहा, ‘‘अपने जीवन की परवाह किए बिना डॉ जावेद अली लोगों की मदद करते रहे। दिल्ली के लोग उनकी सेवा को सलाम करते हैं। आज मैंने उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी।’’

    22:15 (IST)30 Jul 2020
    भोपाल में कोरोना पॉजिटिव पिता की जगह युवा बेटा और बेटी को क्वारंटीन सेंटर पहुंचा दिया

    भोपाल में प्रशासन की लापरवाही सामने आई है। यहां 58 साल के एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। सूचना मिलने के बाद एम्बुलेंस उन्हें घर पहुंची, लेकिन संक्रमित को घर पर ही छोड़ दिया, जबकि उनके 27 साल के बेटे और 23 साल की बेटी को साथ ले गए। प्रशासन ने उन दोनों को क्वारंटीन सेंटर में छोड़ दिया। कोरोना पॉजिटिव मरीज ने इस संबंध में प्रशासन को फोन भी किया, लेकिन किसी के कानों पर जूं नहीं रेंगी। आखिरकार करीब 24 घंटे तक कमरे में अकेले पड़े रहने के बाद मरीज ने खुद ही अस्पताल जाने का फैसला किया।

    21:01 (IST)30 Jul 2020
    यूपी में 7 हजार से ज्यादा लोग होम आइसोलेशन में

    उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अब तक कुल 46,803 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। संक्रमण के उपचाराधीन मामलों की संख्या 32649 है। कोरोना संक्रमण के कारण सूबे में 1587 लोगों की जान गई है। उन्होंने बताया कि आइसोलेशन वार्डों में 32652 लोग हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। आइसोलेशन केंद्रों में 2938 लोग हैं। इन सभी के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। उपचाराधीन मामलों में से 7198 लोग घर में आइसोलेशन में हैं, जबकि 1112 लोग निजी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं।

    19:53 (IST)30 Jul 2020
    यूपी में कोरोना विस्फोट: पिछले 24 घंटों में आए 3700 से ज्यादा नए केस, 57 की हुई मौत

    उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस का कहर जारी है। बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 3,705 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 57 और मौतों के साथ इस संक्रमण से जान गंवाने वालों का आंकड़ा गुरुवार को 1587 हो गया। सूबे के अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में मौत के 57 मामले, एक दिन में मृतकों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। संक्रमण के 3,705 मामलों का आंकड़ा भी एक दिन में सर्वाधिक है।

    18:31 (IST)30 Jul 2020
    स्पुतनिक की तरह इस बार भी हैरान रह जाएंगे अमेरिकी लोग: रूसी वैज्ञानिक

    रूसी वैज्ञानिक जिस वैक्सीन की बात कर रहे हैं उसे मॉस्को स्थित गामालेया इंस्टीट्यूट में तैयार किया गया है। गामालेया इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों का दावा है कि वे इस वैक्सीन को आम जनता के उपयोग के लिए 10 अगस्त तक मंजूरी दिलवा लेंगे, लेकिन ये सबसे पहले फ्रंटलाइन हेल्थवर्कर्स को दी जाएगी। रूसी नेशनल वेल्थ फंड के प्रमुख किरिल मित्रिव ने कहा कि यह ऐतिहासिक मौका है। जैसे हमने अंतरिक्ष में पहला सैटेलाइट स्पुतनिक छोड़ा था। यह वैसा ही मौका है। स्पुतनिक के बारे में सुनकर अमेरिकी लोग हैरान रह गए थे वैसे ही इस वैक्सीन के लॉन्च होने से वे फिर हैरान होने वाले हैं।

    17:53 (IST)30 Jul 2020
    डॉलर अपने सबसे निचले स्तर पर

    http://www.worldometers.info/coronavirus के मुताबिक, अमेरिका के बाद कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित ब्राजील में संक्रमितों की संख्या कुल 25 लाख से ज्यादा हो गई है। वहां कोरोना के कारण अब तक 90 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। कोरोना संकट के बीच अमेरिकी डॉलर में बुधवार को जबर्दस्त गिरावट देखी गई। डॉलर पिछले दो साल के अपने सबसे निचले स्तर पर है।

    17:24 (IST)30 Jul 2020
    अमेरिका में संक्रमितों की संख्या 45 लाख के पार

    http://www.worldometers.info/coronavirus के मुताबिक, दुनिया भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 70 लाख से ज्यादा हो गई है। कोरोना के कारण अब तक 67 लाख से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका है। वहां अब तक 45 लाख से ज्यादा लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं। अमेरिका में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या एक लाख 50 हजार से ज्यादा हो गई है।

    16:34 (IST)30 Jul 2020
    यह भी जानें: यूरोप की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में ऐतिहासिक गिरावट

    यूरोप की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था कहे जाने वाले देश जर्मनी की इकॉनमी में दूसरी तिमाही में 10.1 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है। गुरुवार यानी 30 जुलाई को को संसद में जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस महामारी ने लोगों के खर्चें, व्यापारिक निवेश और जर्मनी से होने वाले निर्यात सभी को नकारात्मक रूप से प्रभावित किया है। सरकार के सांख्यिकी विभाग का कहना है कि साल 1970 के बाद से जर्मनी ने इतनी तेज आर्थिक गिरावट नहीं देखी थी। समाचार एजेंसी रॉयटर्स का अनुमान था कि जर्मनी की इकॉनमी में नौ फीसदी के करीब गिरावट हो सकती है, लेकिन वास्तविक स्थिति इससे भी खराब दिख रही है।

    15:05 (IST)30 Jul 2020
    महाराष्ट्रः कोरोना पर हालात की समीक्षा के लिए सीएम उद्धव की बैठक

    महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। एक दिन पहले ही राज्य सरकार ने 31 अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया था। आज इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक में हिस्सा लिया। इसमें उन्होंने कोरोना के मामलों को कम करने के बिंदुओं पर चर्चा की। बैठक में डिप्टी सीएम अजीत पवार भी मौजूद रहे।

    14:27 (IST)30 Jul 2020
    तमिलनाडुः 31 अगस्त तक बढ़ा लॉकडाउन, रविवार को भी रहेगी पूर्ण बंदी

    तमिलनाडु सरकार ने कोरोनावायरस के बढ़ते केसों के मद्देनजर लॉकडाउन को 31 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री ई पलानिसामी ने कहा कि अगस्त में सभी रविवार को भी पूर्ण लॉकडाउन होगाइश दौरान ग्रेटर चेन्नई में प्राइवेट ऑफिस और उद्योग 75 फीसदी क्षमता के साथ काम कर सकेंगे। इसके अलावा रेस्त्रां 50 फीसदी क्षमता के साथ सुबह 6 से शाम 7 तक खुलेंगे।

    14:07 (IST)30 Jul 2020
    तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,811 नए मामले सामने आए

    तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,811 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 60,717 हो गई है। इसके अलावा 13 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 505 तक पहुंच गई है।

    12:47 (IST)30 Jul 2020
    कर्नाटकः कॉमन एंट्रेंस टेस्ट देने के लिए घरों से निकले छात्र

    कर्नाटक में कॉमन एंट्रेस टेस्ट (केसीईटी) के लिए बड़ी संख्या में छात्र एग्जाम देने के लिए घरों से बाहर निकले हैं। इसके लिए टेस्ट सेंटर्स में विशेष इंतजाम किए गए हैं। छात्रों को एंट्री से पहले ही हैंड सैनिटाइजर दिया जा रहा है, जबकि थर्मल गन से उनका तापमान भी मापा जा रहा है।

    12:07 (IST)30 Jul 2020
    यूपीः कोरोना की वजह से रक्षाबंधन में कैदियों से नहीं मिल पाएंगे परिजन

    कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उत्तर प्रदेश में जेल अधिकारियों ने रक्षाबंधन के मौके पर कैदियों की परिजनों से मुलाकात पर प्रतिबंध लगा दिया है। जिले के कारागार अधीक्षक एके सक्सेना ने कहा कि कैदियों के परिजन एक अगस्त से पहले या एक अगस्त को जेल काउंटर पर राखी भेज सकते हैं। यूपी के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में संक्रमित लोगों में से 70.49% पुरूष और 29.52% महिलाएं हैं। 0-20 साल वाले 14.61%, 20-40 साल वाले 49.38%, 41-60 साल वाले 27.83% और 60 साल से ज्यादा उम्र के 8.17% लोग संक्रमित हुए हैं।

    11:34 (IST)30 Jul 2020
    दिल्लीः देश में कोरोनावायरस और राजनीतिक हालात पर सोनिया गांधी ने की सांसदों से चर्चा

    कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने देश में कोरोनावायरस और राजनीतिक हालात पर गुरुवार को राज्यसभा सांसदों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर चर्चा कीय़ इस बैठक में अभिषेक मनु सिंघवी के साथ जयराम रमेश, अहमद पटेल, मल्लिकार्जुन खड़गे, आनंद शर्मा और कई अन्य नेता शामिल थे।

    10:58 (IST)30 Jul 2020
    भारत में 24 घंटे में 4.46 लाख टेस्ट हुए, अब तक 1.81 करोड़ से ज्यादा सैंपल्स जांचे गए

    देश में 24 घंटे में कोरोना के 4.46 लाख टेस्ट हुए हैं। भारत में कोरोना के बढ़ते केसों के साथ ही सरकार जल्दी से जल्दी टेस्टिंग तेज करने में जुटी है। अब तक देश में कुल 1 करोड़ 81 लाख 90 हजार 382 सैंपल्स टेस्ट हुए हैं। हालांकि, भारत का टेस्ट पॉजटिविटी रेट अब 10 फीसदी के करीब पहुंच गया है, जबकि रिकवरी रेट 64 फीसदी के करीब है। बता दें कि भारत में पहली बार कोरोना के 4 लाख टेस्ट 24-25 जुलाई को हुए थे।

    10:24 (IST)30 Jul 2020
    भारत में 24 घंटे में पहली बार कोरोना के 50 हजार से ज्यादा केस आए

    पिछले 24 घंटे में भारत में पहली बार कोरोना के 50 हजार से ज्यादा केस दर्ज हुए हैं। ये मरीजों की संख्या में अब तक की सबसे बढ़ोतरी है। पिछले करीब एक हफ्ते से देश में 45 हजार से 50 हजार के बीच केस आ रहे थे, लेकिन यह पहली बार है जब संक्रमितों का आंकड़ा एक दिन में 52 हजार 123 तक पहुंच गया हो। इसी के साथ भारत में संक्रमितों की संख्या 15 लाख 83 हजार 792 के करीब पहुंच गई। साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 34 हजार 968 पहुंच गई।

    09:55 (IST)30 Jul 2020
    धूम्रपान करने वालों को कोरोनावायरस से मौत का सबसे ज्यादा खतरा

    स्वास्थ्य मंत्रालय ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि कोरोनावायरस के सबसे गंभीर लक्षण धूम्रपान करने वालों में विकसित हो सकते हैं। मंत्रालय की ओर से जारी डॉक्युमेंट में कहा गया है कि लोगों का तंबाकू से जुड़े उत्पाद बाहर से लेना से और उन्हें मुंह के संपर्क में लाना काफी घातक है और यह वायरस के ट्रांसमिशन का मुख्य कारण हो सकता है। धूम्रपान करने वाले काफी गंभीर रूप से बीमार हो सकते हैं और उन पर मौत का खतरा भी काफी ज्यादा है, क्योंकि कोरोना लोगों के फेफड़ों पर ही हमला करता है।

    09:17 (IST)30 Jul 2020
    केरलः 105 साल की महिला ने कोरोना को हराया, 9 दिन में ही हुईं ठीक

    केरल में 105 साल की एक बुजुर्ग महिला ने कोरोनावायरस को हरा दिया है। राज्य के कोल्लम जिले में रहने वाली यह महिला सिर्फ 9 दिनों में ही ठीक होकर घर लौट आईं। 20 जुलाई को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शुरुआत में बुखार और कफ की शिकायत के बाद डॉक्टरों ने उनकी देखरेख शुरू की। एक हफ्ते के अंदर ही उनकी तबियत तेजी से सुधरने लगी।

    08:51 (IST)30 Jul 2020
    मिजोरमः कोरोना के 11 नए केस, संक्रमितों की संख्या 395 हुई

    मिजोरम में कोरोनावायरस संक्रमण का खतरा तेजी से बढ़ रह है। यहां पिछले 24 घंटे में 11 नए संक्रमित पाए गए हैं। इसी के साथ अब राज्य में पीड़ितों की संख्या 395 पहुंच चुकी है। इनमें 180 एक्टिव केस हैं, जबकि 215 लोग ठीक हो कर घर लौट चुके हैं। कुल केस में 298 संक्रमित पुरुष हैं, जबकि 100 महिलाएं हैं।

    08:23 (IST)30 Jul 2020
    बंगालः कोलकाता में लॉकडाउन तोड़ने के लिए 1500 गिरफ्तार

    पश्चिम बंगाल के कोलकाता में लॉकडाउन के नियमों का पालन न करने के लिए बुधवार को 1500 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक, 1054 लोगों ने प्रतिबंध के आदेशों का पालन नहीं किया, जबकि इसके अलावा कई अन्य लोगों को बिना मास्क के निकलने के लिए पकड़ा गया। बताया गया है कि 38 लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर थूकने के लिए गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा 44 गाड़ियों को भी जब्त किया गया है।

    07:59 (IST)30 Jul 2020
    केरलः शादी में जाने वाले 5 लोग कोरोना से संक्रमित मिले, अब सभी का टेस्ट होगा

    केरल के त्रिकारीपुरनियार में एक शादी अटेंड करने गए 5 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इस खबर से अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए हैं। अब प्रशासन शादी में शामिल होने वाले सभी लोगों की जांच कराएगा। कासरगोड़ जिले के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि वे पीड़ितों के सभी कॉन्टैक्ट्स को खोज रहे हैं। एक दिन पहले ही जिले में 49 पॉजिटिव केस मिले हैं।

    07:38 (IST)30 Jul 2020
    असमः कोरोना के 1348 नए मामले आए, संक्रमितों की संख्या 36 हजार के पार

    असम में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। यहां 29 जुलाई तक कोरोना के 1348 नए मामले आए हैं। इसी के साथ राज्य में अब संक्रमितों की कुल संख्या 36,295 पर पहुंच गई। इनमें 26 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो कर घर लौट चुके हैं। वहीं 9,582 एक्टिव केस हैं। राज्य में अब तक 92 लोगों की कोरोना से जान भी जा चुकी है। असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व शर्मा ने इसकी जानकारी दी।

    06:43 (IST)30 Jul 2020
    मुंबई में कोविड-19 के 1,118 नए मामले, 60 लोग की मौत

    मुंबई में कोविड-19 के 1,118 नए मामले आने के साथ ही मुंबई में बुधवार तक कुल 1,11,964 लोग के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने बताया कि शहर में संक्रमण से 60 और लोग की मौत होने के साथ ही कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 6,244 हो गई है। शहर में अभी तक पांच लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की गई है। बीएमसी ने बताया कि संक्रमित लोगों की संख्या दोगुना होने के औसत समय में पहले से पहले से सुधार हुआ है और अब यह 72 दिन हो गया है। वहीं नए मामले आने की दर भी गिर कर एक प्रतिशत से कम हो गई है।

    05:10 (IST)30 Jul 2020
    कोविड-19 मृत्युदर लगातार गिर रही, कुल 9.88 लाख लोग ठीक हुए: स्वास्थ्य मंत्रालय

    देश में कोविड-19 से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या तेजी से 10 लाख के करीब पहुंच रही है, जबकि केंद्र, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की समन्वित ”जांच, नजर रखने, उपचार करने” की समन्वित नीति से इस बीमारी से होने वाली मृत्यु दर में भी लगातार कमी आ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को यह बात कही। स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारत में कोविड-19 मृत्यु दर (सीएफआर) वैश्विक सीएफआर के मुकाबले कम है। बुधवार को सीएफआर 2.23 प्रतिशत था जो एक अप्रैल के बाद से सबसे कम है।

    03:57 (IST)30 Jul 2020
    कोविड-19 मृत्युदर एक अप्रैल के बाद से सबसे कम होकर 2.23 प्रतिशत हुई : स्वास्थ्य मंत्रालय

    देश में कोविड-19 से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या तेजी से 10 लाख के करीब पहुंच रही है, जबकि केंद्र, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की समन्वित ”जांच, नजर रखने, उपचार करने” की समन्वित नीति से इस बीमारी से होने वाली मृत्यु दर में भी लगातार कमी आ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को यह बात कही। स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारत में कोविड-19 मृत्यु दर (सीएफआर) वैश्विक सीएफआर के मुकाबले कम है। सीएफआर 19 जून के 3.3 प्रतिशत के मुकाबले बुधवार को घटकर 2.23 प्रतिशत रह गई जो एक अप्रैल के बाद से सबसे कम है। इसमें कहा गया, “न सिर्फ सीएफआर नीचे रहा बल्कि प्रभावी निषिद्ध रणनीति, आक्रामक जांच और मानकीकृत नैदानिक प्रबंधन प्रोटोकाल की वजह से छह दिनों से लगातार 30 हजार से ज्यादा कोविड-19 मरीज ठीक हो रहे हैं।”

    03:05 (IST)30 Jul 2020
    कोविड-19 की स्थिति बेहतर होता देख केजरीवाल ने होटलों को अस्पतालों से अलग करने की घोषणा की

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 की स्थिति को बेहतर होता देख होटलों को अस्पतालों से अलग करने की बुधवार को घोषणा की। केजरीवाल ने कहा कि हाल ही में जिन होटलों को अस्पतालों से जोड़ा गया था उनमें सभी बिस्तर कई दिनों से खाली पड़े हैं। मुख्यमंत्री के शहर में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा करने के बाद यह फैसला किया गया। केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘ कोविड के मरीजों लिए बिस्तरों की संख्या बढ़ाने के लिए कुछ होटलों को अस्पतालों से जोड़ा गया था। स्थिति के बेहतर होने और होटलों के बिस्तरों के पिछले कई दिनों से खाली होने की वजह से, इन होटलों को अब इस अभियान से अलग किया जा रहा है।’’

    23:16 (IST)29 Jul 2020
    चंडीगढ़ में कोरोनावायरस संक्रमण के 44 नए मामले सामने आए

    चंडीगढ़ में कोरोनावायरस संक्रमण के 44 नए मामले सामने आने के बाद के संक्रमितों की कुल संख्या 978 हो गई। चंडीगढ़ के दैनिक स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया खुदा लाहौरा इलाके में दो वर्षीय बच्ची समेत एक ही परिवार के छह लोग, सेक्टर-44 में एक परिवार के पांच लोग और ढनास में एक ही परिवार को चार लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

    22:45 (IST)29 Jul 2020
    कोरोना संक्रमित एक महिला ने स्वस्थ जुड़वा बच्चों को जन्म दिया

    मेघालय के वेस्ट जयंतियां हिल्स जिले के एक अस्पताल में कोरोनावायरस से संक्रमित एक महिला ने स्वस्थ जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि दोनों बच्चियां और मां सभी अच्छे हैं।

    22:23 (IST)29 Jul 2020
    एमपी में आज 917 नए अममले सामने आए

    मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक आज राज्य में 14 मौतें और 917 नए COVID19 मामले रिपोर्ट किए गए। राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 30,134 हुई जिसमें 20,934 रिकवर, 8,356 सक्रिय मामले और 844 मौतें शामिल हैं।

    21:58 (IST)29 Jul 2020
    कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 5,503 नए मामले आए

    कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 5,503 नए मामले आए हैं वहीं संक्रमण से 92 लोग की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि राज्य में अभी तक कुल 1,12,504 लोग के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है वहीं संक्रमण से 2,147 लोग की मौत हुई है. न्यूज एजेंसी भाषा ने यह जानकारी दी है।

    21:37 (IST)29 Jul 2020
    उत्तराखंड में आज 279 नए मामले सामने आए

    उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में COVID19 मामलों की संख्या बढ़कर 6,866 हो गई है जिसमें 279 नए मामले आज रिपोर्ट किए गए। सक्रिय और रिकवर मामलों की संख्या 2,945 और 3,811 है।

    21:12 (IST)29 Jul 2020
    महाराष्ट्र में 298 मौतें और 9,211 नए COVID19 मामले सामने आए

    महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक आज राज्य में 298 मौतें और 9,211 नए COVID19 मामले सामने आए। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 4,00,651 है जिसमें 2,39,755 रिकवर मामले, 1,46,129 सक्रिय मामले और 14,463 मौतें शामिल हैं। राज्य का रिकवरी दर 59.84% है।

    20:54 (IST)29 Jul 2020
    मध्य प्रदेश में अबतक 20,934 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं

    म. प्र. के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा "अब तक कोरोना संक्रमित 20,934 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। जो एक बड़ी सफलता है। आज 917 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं और 691 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। प्रदेश का बढ़कर रिकवरी दर 70% तक आ गया है। कल से भोपाल में एंटीजन टेस्ट प्रारंभ हो रहे हैं। भोपाल के अंदर टेस्टिंग क्षमता 1हज़ार से बढ़कर ढाई हज़ार हो गई है।

    20:33 (IST)29 Jul 2020
    एमपी के मंत्री तुलसी सिलावट और उनकी पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए

    मध्य प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और उनकी पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसकी जानकारी मंत्री ने खुद ट्विटर पर एक पोस्ट के माध्यम से दी है। मंत्री ने ट्वीट में संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की अपील की है। भाजपा के वरिष्ठ मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दंपत्ति के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

    20:12 (IST)29 Jul 2020
    दिल्ली में पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 1,035 COVID19 मामले

    दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 1,035 COVID19 मामले, 1,126 रिकवर / डिस्चार्ज और 26 मौतें रिपोर्ट हुईं। कुल कोरोना मामलों की संख्या अब 1,33,310 है जिसमें 1,18,633 रिकवर/डिस्चार्ज, 10,770 सक्रिय मामले और 3,907 मौतें शामिल हैं।

    19:54 (IST)29 Jul 2020
    गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस की स्थिति में थोड़ा सुधार

    उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस की स्थिति में थोड़ा सुधार आया है। यहां इस वैश्विक महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या में कमी आयी है और स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है।