पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए हैं। पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करने और उन्हें उनके देश वापस भेजने के बीच भारत ने अपना एयरस्पेस भी उनके लिए बंद कर दिया है। भारत ने 23 मई तक सभी पाकिस्तानी विमानों और एयरलाइंस के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है।

भारत ने पाकिस्तान की सभी उड़ानों पर पाबंदी लगा दी है। इस दौरान किसी भी पाकिस्तानी विमान को भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश की इजाजत नहीं होगी। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा कि एयरस्पेस पाकिस्तान में पंजीकृत विमानों और पाकिस्तानी एयरलाइंस/ऑपरेटरों द्वारा संचालित/स्वामित्व वाले या पट्टे पर दिए गए विमानों के लिए उपलब्ध नहीं है, जिनमें सैन्य उड़ानें भी शामिल हैं।

MoCA ने कहा, “भारत ने एयर मिशन को नोटिस (NOTAM) जारी किया है और पाकिस्तान में पंजीकृत, संचालित या पट्टे पर दिए गए विमानों, एयरलाइनों और सैन्य उड़ानों के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है।” वहीं, पाकिस्तान पहले ही भारत के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर चुका है।

पाकिस्‍तान को आर्थिक रूप से चोट पहुंचाएगा भारत का यह कदम

इस फैसले को भारत की तरफ से एक कड़ा संदेश माना जा रहा है। भारत का यह कदम पाकिस्‍तान को आर्थिक रूप से चोट पहुंचाएगा। पाकिस्तानी एयरलाइंस को भारत के एयरस्पेस से बचने के लिए अब लंबे और घुमावदार रास्तों का इस्तेमाल करना होगा। इससे उड़ानों की दूरी और समय बढ़ेगा, नतीजतन ईंधन की खपत बढ़ेगी। इससे परिचालन लागत में इजाफा होगा जिससे यात्रियों के लिए टिकट की कीमतें भी बढ़ सकती हैं।

UNSC के अस्थायी सदस्यों से विदेश मंत्री जयशंकर ने की बात

वहीं, दूसरी ओर भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के अस्थायी सदस्यों को पहलगाम में हुए जघन्य आतंकवादी हमले के तार सीमा पार से जुड़े होने के बारे में अवगत कराने के लिए बुधवार को डेनमार्क से संपर्क किया। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने यूएनएससी के सात अस्थायी सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों से मंगलवार को बातचीत की थी।

पढ़ें- पाकिस्तान में भूकंप के जोरदार झटके, खौफ में घर से भागे लोग

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों के साथ जयशंकर की फोन पर बातचीत इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि पाकिस्तान भी 2025-26 तक के लिए इस प्रभावशाली संयुक्त राष्ट्र निकाय का सदस्य है। विदेश मंत्री ने मंगलवार को अल्जीरिया, यूनान, गुयाना, पनामा, स्लोवेनिया, सिएरा लियोन और सोमालिया के अपने समकक्षों के साथ बातचीत की थी।

पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद केंद्र सरकार ने कई कदमों की घोषणा की थी, जिनमें पाकिस्तान के साथ हुई सिंधु जल संधि को निलंबित करना, इस्लामाबाद के साथ राजनयिक संबंधों को कमतर करना और अल्पकालिक वीजा पर आए सभी पाकिस्तानियों को 27 अप्रैल तक भारत छोड़ने या कार्रवाई के लिए तैयार रहने का आदेश शामिल था। पाकिस्तानी नागरिकों को वाघा-अटारी बॉर्डर के जरिए उंकेन देश वापस भेजा जा रहा है। देखें- हमले के बाद पहलगाम का हाल