भारत चीन सीमा विवाद पर भारत के तीन जवानों की शहादत को लेकर विपक्षी नेताओं ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा की मोदी सरकार को चीन से शहादत का बदला लेना चाहिए।
ओवैसी ने ट्वीट किया, ‘भारत अपने बहादुर सैनिकों को सलाम करता है, जो गलवान में चीनी हमले में शहीद हो गए। मेरी संवेदनाएं शहीद कर्नल और दोनों आर्मी जवानों के परिवार के साथ हैं। सरकार को इन सैनिकों की मौत का बदला लेना चाहिए और इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उनकी शहादत व्यर्थ ना जाए।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने निशाना साधते हुए ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा, चीन की तरफ़ से ख़तरे और चुनौती को लेकर नेताजी ने समय-समय पर सरकारों को चेताया है लेकिन सरकार चीन की चेतावनी को लेकर उदासीन है… सरकार इसका जवाब कब देगी?
वहीं कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, चीन का यह कृत्य देश की सुरक्षा के लिए खतरा है। केंद्र सरकार को सभी राजनीतिक पार्टियों की मीटिंग बुलाकर घटना के बारे में विस्तृत जानकारी देनी चाहिए। सैनिकों की शहादत बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है और यह चौंकाने वाली है।
पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा ने गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प को मंगलवार को ‘विचलित करने वाला’ बताया और कहा कि सरकार को इस सीमा मुद्दे पर देश के सामने स्पष्ट तस्वीर पेश करनी चाहिए। देवेगौड़ा ने ट्वीट किया,‘‘गलवान घाटी से आ रही खबरें विचलित करने वाली हैं। तनाव कम करने की प्रक्रिया के दौरान हमारे सैनिकों ने कैसे अपनी जान गंवायी? राष्ट्रहित में प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री को लद्दाख गतिरोध के दौरान चीन के साथ सीमा मुददे पर देश के सामने स्पष्ट तस्वीर रखनी चाहिए। ’’
इस बीच नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने भी ट्वीट किया, ‘‘ यदि तनाव कम करने की प्रक्रिया के दौरान चीनी भारतीय सेना के एक कर्नल और दो जवानों की गोली मारकर हत्या कर देते हैं तो कल्पना कीजिए कि स्थिति कितनी बिगड़ गयी होगी।’’ उन्होंने लिखा, ‘‘ जब मीडिया सरकार के सुर में सुर मिलाते हुए कहता है कि सवाल उठाना राष्ट्रविरोधी है तो यही होता है।’’ जब ट्विटर पर एक उपयोगकर्ता ने यह कहा कि गलवान घाटी में कोई गोलीबारी नहीं हुई तब उमर अब्दुला ने कहा,‘‘ यानी कि पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी गयी! तब तो और भयावह है!’’ सेना ने कहा है कि सोमवार को पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीन सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में एक अधिकारी और दो सैनिक शहीद हो गये।