गलवान घाटी में हिंसक झड़प में अपने 30 जवान खोने के बाद भी चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। खबरों के मुताबिक चीन फिर से चाल चल रहा है और गलवान घाटी में चीन ने बुल्डोजर तैनात किए हैं। इतना ही नहीं सैटेलाइट तस्वीरों में नदी के पानी का बहाव भी गड़बड़ाता नजर आया है। एनडीटीवी के मुताबिक हाई रिजोल्यूशन तस्वीरों के जरिए पता चला है कि चीन उत्तर पूर्वी लद्दाख में गलवान नदी के बहाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रहा है।

चौंकाने वाली बात यह है कि कि चीन यह हरकत जहां कर रहा है वह झड़प वाली जगह से एक किलोमीटर से भी कम की दूरी पर है। तस्वीरों से पता चला है कि चीन के बुलडोजर वास्तविक नियंत्रण रेखा के उस तरफ कुछ काम कर रहे हैं। इससे नदी के बहाव पर असर पड़ा है।

यह वाकया ऐसे में सामने आया है जब दोनों देशों के मेजर जनरल गलवान घाटी के पैट्रोल प्वाइंट 14 पर लगातार दो बार मिल चुके हैं। इस जगह पर ही बीते सोमवार को हिंसक झड़प हुई थी। बुधवार को सैन्य स्तर के वार्तालाप के  बाद भी कोई नतीजा नहीं निकला था ना ही चीन की तरफ से ऐसा कोई इशारा किया गया था कि वह झड़प वाली जगह से हटेगा।

गौरतलब है कि लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार (15 जून) की रात चीनी सैनिकों के साथ ”हिंसक टकराव” के दौरान भारतीय सेना का एक अधिकारी और 19 जवान शहीद हो गए। इस घटना पर सेना के अधिकारियों ने कहा था कि भारत और चीन की सेना के वरिष्ठ अधिकारी लद्दाख में तनाव कम करने के लिये बैठक कर रहे हैं। सेना ने एक बयान में कहा था कि, ”गलवान घाटी में तनाव कम करने की प्रक्रिया के दौरान सोमवार रात हिंसक टकराव हो गया।

बता दें कि बीते पांच हफ्तों से गलवान घाटी में बड़ी संख्या में भारतीय और चीनी सैनिक आमने-सामने खड़े थे। यह घटना भारतीय सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे के उस बयान के कुछ दिन बाद हुई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि दोनों देशों के सैनिक गलवान घाटी से पीछे हट रहे हैं।