भारतीय सैन्य अधिकारी और दो जवानों की शहादत के बीच चीन ने सीनाजारी की है। चीन ने बचकाना आरोप लगाते हुए भारतीय सेना पर आरोप लगाया है कि हमला भारतीय सैनिकों की तरफ से किया गया जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में भारतीय सैनिक मारे गए। ग्लोबल टाइम्स द्वारा जारी किए गए बयान में चीनी विदेश मंत्री ने कहा की इस झड़प में चीन के पांच जवान मारे गए हैं वहीं 11 जवान जख्मी हुए हैं।चीन ने उल्टा भारत पर घुसपैठ का आरोप लगाया है।
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा कि भारतीय सैनिकों ने दो बार सीमा पर अवैध रूप से सीमा पार करके और चीनी सैनिकों पर भड़काऊ हमलों को अंजाम देकर दोनों पक्षों की सहमति का गंभीर उल्लंघन किया है।
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने कहा कि चीन ने विरोध दर्ज कराया हैऔर सीमा पार करने या किसी भी एकतरफा कार्रवाई करने को सख्ती से रोकना जाना चाहिए। सेना के सूत्रों के मुताबिक भारत और चीन के प्रमुख जनरल लद्दाख के गलवान घाटी और अन्य क्षेत्रों में स्थिति को सामान्य करने के लिए बातचीत कर रहे हैं।
गौरतलब है कि लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार रात चीनी सैनिकों के साथ ”हिंसक टकराव” के दौरान भारतीय सेना का एक अधिकारी और तीन जवान शहीद हो गए। सेना ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारत और चीन की सेना के वरिष्ठ अधिकारी लद्दाख में तनाव कम करने के लिये बैठक कर रहे हैं। सेना ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, ”गलवान घाटी में तनाव कम करने की प्रक्रिया के दौरान सोमवार रात हिंसक टकराव हो गया।
इस दौरान भारतीय सेना का एक अधिकारी और दो जवान शहीद हो गए।” बता दें कि बीते पांच हफ्तों से गलवान घाटी में बड़ी संख्या में भारतीय और चीनी सैनिक आमने-सामने खड़े थे। यह घटना भारतीय सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे के उस बयान के कुछ दिन बाद हुई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि दोनों देशों के सैनिक गलवान घाटी से पीछे हट रहे हैं।