India China Faceoff: भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर गलवान घाटी में हुई हिंसा के बाद चीन ने माना की इस हिंसक झड़प में उनकी भी भारी नुकसान हुआ है। चीन के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स में इस बात की पुष्टि की गई है कि दोनों देशों की सेनाओं के बीच हिंसक झड़प में चीन के भी 30 जवानों की जान गई है। ग्वलोबल टाइम्स ने इन 30 जवानों के नाम जारी किए हैं।
चीना ने अंतत: इस बात की पुष्टि की कि भारत और चीनी झड़प में चीन के 30 जवानों की मौत हुई। इसमें चीन के सेना के कैप्टन, और लेफ्टिनेंट स्तर के अधिकारियों की मौत हुई है। बता दें कि 50 साल बाद एलएसी पर भारत और चीनी सैनिक के बीच हिंसक झड़प हुई है। दोनों देशों के बीच यह पिछले पांच दशकों में सबसे बड़ा सैन्य टकराव है।
वहीं, चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से फोन पर बात की और दोनों नेताओं ने तनावपूर्ण स्थिति को यथासंभव जल्द से जल्द शांत करने और दोनों देशों के बीच हुए समझौते के अनुरूप सीमावर्ती क्षेत्र में अमन-चैन बनाये रखने पर सहमति जताई। यहां एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी। पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार रात को चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़पों में 20 भारतीय जवानों के मारे जाने के बाद दोनों मंत्रियों की टेलीफोन पर बातचीत हुई है।
गौरतलब है कि लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार रात चीनी सैनिकों के साथ ”हिंसक टकराव” के दौरान भारतीय सेना का एक अधिकारी और समेत 20 जवानशहीद हो गए। सेना ने यह जानकारी दी। सेना ने एक बयान में कहा, ”गलवान घाटी में तनाव कम करने की प्रक्रिया के दौरान सोमवार रात हिंसक टकराव हो गया। इस दौरान भारतीय सेना का एक अधिकारी और 19 जवान शहीद हो गए।”
गौरतलब है कि बीते पांच हफ्तों से गलवान घाटी में बड़ी संख्या में भारतीय और चीनी सैनिक आमने-सामने खड़े थे। यह घटना भारतीय सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे के उस बयान के कुछ दिन बाद हुई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि दोनों देशों के सैनिक गलवान घाटी से पीछे हट रहे हैं।
