भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जी20 समिट के दौरान जापान में मुलाकात होगी। लेकिन इस मुलाकात से पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट ने स्थिति को असहज बना दिया है। दरअसल ट्रंप ने ट्वीट कर भारत द्वारा अमेरिका के उत्पादों पर लगाए गए ऊंचे टैरिफ के प्रति नाराजगी जाहिर की है और इन्हें ‘अस्वीकार्य’ बताया है। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों अमेरिका ने भारत के 6.3 बिलियन डॉलर के उत्पादों को टैक्स छूट की सीमा से बाहर कर दिया था। माना जा रहा है कि इसी के जवाब में भारत ने अमेरिका से आयात होने वाले 30 उत्पादों पर टैरिफ की दर को बढ़ा दिया था।
अमेरिका, चीन की बढ़ती ताकत से भी चिंतित है। ऐसे में चीन को काउंटर करने के लिए अमेरिका, भारत की तरफ देख रहा है। ऐसे में दोनों देशों के बीच टैरिफ को लेकर चल रही उठा-पटक द्विपक्षीय संबंधों के लिए अच्छी नहीं कही जा सकती। जापान में डोनाल्ड ट्रंप, नरेंद्र मोदी और जापान के पीएम शिंजो अबे एक त्रिपक्षीय बैठक भी करने वाले हैं। इस बैठक में भी चीन को काउंटर करने की रणनीति पर चर्चा होने के आसार हैं। इसके अलावा भारत द्वारा रुस से एयर मिसाइल डिफेंस सिस्टम एस-400 की खरीद की जा रही है, जिस पर भी अमेरिका ने आपत्ति जतायी है। ईरान से तेल खरीद को लेकर भी दोनों देशों के बीच कुछ मतभेद हैं।
बुधवार को ही अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ भारत दौरे पर आए थे। पोम्पिओ ने भारत के सामने कुछ मांगे रखीं थी, जिनमें ईरान और वेनेजुएला से तेल की आपर्ति बंद करने, हुवई टेक्नोलॉजी कंपनी की 5जी सेवाओं से दूरी बनाने और उत्तर कोरिया से आर्थिक संबंध खत्म करने की मांग की गई है। माइक पोम्पिओ ने यह भी कहा कि भारत की तेल जरुरतों को देखते हुए अमेरिका प्रयास कर रहा है कि भारत को तेल की आपूर्ति जारी रहे।