2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन की तरफ से ताबड़तोड़ बैठक की जा रही है। पहले पटना, फि बेंगलुरु और अब मुंबई में सभी विपक्षी कुनबे के नेता साथ जुड़ रहे हैं। बड़ी बात ये है कि इस तीसरी बैठक में इंडिया गठबंधन के संयोजक का ऐलान भी किया जा सकता है। इस बार की बैठक 31 अगस्त से 1 सितंबर को रहने वाली है।
कब है तीसरी बैठक, क्या बदल गया?
अब एक तरफ इंडिया गठबंधन अपनी तीसरी बैठक करने जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अपने सियासी करियर का सबसे बड़ा बूस्टर मिल गया है। उन्हें मोदी सरनेम मामले में राहत दी गई है, सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि जब तक सुनावई पूरी नहीं हो जाती, राहुल गांधी को कोई सजा नहीं मिलेगी। इसी वजह से उनकी सांसदी भी वापस आ गई है और वे फिर पीएम रेस के दावेदार बन गए हैं।
कांग्रेस ने बदले समीकरण
अब यही फैक्टर इस समय कांग्रेस के लिए एक टर्निंग प्वाइंट साबित होने वाला है। अभी तक विपक्षी एकता की दोनों बैठकों में कांग्रेस में अपनी तरफ से किसी भी चेहरे को खुलकर सामने नहीं किया। राहुल गांधी पर क्योंकि केस चल रहा था, ऐसे में उनके चुनाव लड़ने पर रोक लग गई थी। लेकिन अब जब स्थिति बदल गई है, कांग्रेस का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है। माना जा रहा है कि अब कांग्रेस खुलकर राहुल के लिए समर्थन मांग सकती है। राहुल गांधी भी ज्यादा सक्रिय नजर आ सकते हैं।
बैठक की खास बात क्या?
ये समझना जरूरी है कि इंडिया गठबंधन में सबसे बड़े नेता राहुल गांधी ही हैं। उनकी राष्ट्रीय नेता वाली छवि है, वहीं दूसरे नेता अपने राज्यों तक सीमित चल रहे हैं। ऐसे में इसी नेरेटिव को आगे बढ़ाकर तीसरी बैठक में कांग्रेस खुद के लिए कुछ बड़ा हासिल कर सकती है। वैसे इस बैठक की एक खास बात और है। ऐसा पहली बार हो रहा है जब विपक्षी गठबंधन एक ऐसे राज्य में बैठक कर रहा है जहां पर वो या उसके साथी भी सरकार में नहीं हैं। अभी के लिए बताया जा रहा है कि 31 अगस्त को सभी के लिए डिनर रखा जाएगा और फिर 1 सितंबर को मुख्य बैठक होगी। हर बार की तरह मीडिया से बात करने की भी तैयारी है।