संसद के दोनों सदनों से निलंबित किए गए विपक्षी सांसदों का मुद्दा तूल पकड़ता ही जा रहा है। न्यूज एजेंसी ANI द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, इंडिया गठबंधन के नेता कल राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के दफ्तर पर मीटिंग करेंगे। इसके बाद इंडिया गठबंधन के सभी सांसद विजय चौक से संसद तक मार्च निकालेंगे।