संसद के दोनों सदनों से निलंबित किए गए विपक्षी सांसदों का मुद्दा तूल पकड़ता ही जा रहा है। न्यूज एजेंसी ANI द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, इंडिया गठबंधन के नेता कल राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के दफ्तर पर मीटिंग करेंगे। इसके बाद इंडिया गठबंधन के सभी सांसद विजय चौक से संसद तक मार्च निकालेंगे।
गरमाएगा विपक्षी सांसदों के निलंबन का मुद्दा, विजय चौक से संसद तक मार्च करेंगे INDIA गठबंधन के सांसद
Opposition MPs suspension: राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि विपक्ष के 150 सासंदों को निलंबित कर दिया गया लेकिन कोई चर्चा के लिए तैयार नहीं है।
Written by न्यूज डेस्कEdited by Yashveer Singh

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा राष्ट्रीय समाचार (National News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 20-12-2023 at 18:23 IST