भारत आज अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। इस अवसर पर दिल्ली में भव्य समारोह आयोजित किया गया है जिसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं। स्वतंत्रता दिवस समारोह 2025 के मद्देनजर दिल्ली यातायात पुलिस ने 15 अगस्त के लिए डीटेल एडवाइजरी जारी की है, जिसमें शहर भर में व्यापक यातायात प्रतिबंधों और ट्रैफिक डायवर्जन की जानकारी दी गई है।
स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था पर स्पेशल सीपी (ट्रैफिक) अजय चौधरी ने कहा, “कल रात 10 बजे से दिल्ली के सभी बॉर्डर इलाकों में व्यावसायिक वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध चल रहा है और यह प्रतिबंध आज लाल किले पर होने वाले कार्यक्रम के पूरी तरह से समाप्त होने तक लागू रहेगा। लाल किले की ओर जाने वाले रास्तों पर भी डायवर्जन चल रहा है। इंडिया गेट पर भी एक कार्यक्रम है और वहां भी डायवर्जन है। इस व्यवस्था के लिए ट्रैफिक पुलिस ने लगभग 3,000 जवानों को तैनात किया है।”
आज रात से ये रास्ते रहेंगे बंद
अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि ये उपाय सुबह चार बजे से 10 बजे तक लागू रहेंगे और जनता को सलाह दी गई है कि वे यात्रा की योजना तदनुसार बनाएं, प्रभावित क्षेत्रों से बचें तथा जहां तक संभव हो, सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें। यातायात परामर्श के मुताबिक, प्रतिबंधित घंटों के दौरान लाल किले के आसपास की कई सड़कें सामान्य यातायात के लिए बंद रहेंगी। इनमें दिल्ली गेट से छत्ता रेल तक नेताजी सुभाष मार्ग, जीपीओ दिल्ली से छत्ता रेल तक लोथियन रोड, और एच.सी. सेन मार्ग से यमुना बाजार चौक तक शामिल हैं।
पढ़ें- तिरंगे और अशोक चक्र के बारे में आप कितना जानते हैं?
स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी
ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक, फव्वारा चौक से लाल किले तक चांदनी चौक रोड और रिंग रोड से नेताजी सुभाष मार्ग तक निषाद राज मार्ग भी बंद है। परामर्श के मुताबिक, सुभाष पार्क से आईएसबीटी कश्मीरी गेट तक रिंग रोड और रिंग रोड से नेताजी सुभाष मार्ग तक महात्मा गांधी मार्ग पर भी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी केवल अधिकृत लेबल या पास वाले वाहनों को ही प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति है।
स्वतंत्रता दिवस समारोहों के मद्देनजर बिना पार्किंग लेबल वाले वाहनों को प्रतिबंधित घंटों के दौरान कई सड़कों से बचने की सलाह दी गई है। इनमें सी-हेक्सागन इंडिया गेट, कोपरनिकस मार्ग, मंडी हाउस, सिकंदरा रोड, डब्ल्यू-पॉइंट, ए-पॉइंट, तिलक मार्ग, मथुरा रोड, बहादुर शाह जफर मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग, जवाहरलाल नेहरू मार्ग और निजामुद्दीन खत्ता और आईएसबीटी कश्मीरी गेट के बीच रिंग रोड शामिल हैं।
दिल्ली-एनसीआर में इन रूट्स का करें इस्तेमाल
प्रतिबंधित घंटों के दौरान शहर के अन्य हिस्सों के बीच यात्रा के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी गई है। परामर्श के मुताबिक, 14 अगस्त की मध्यरात्रि 12 बजे से 15 अगस्त की रात 11 बजे तक निजामुद्दीन खत्ता और वजीराबाद पुल के बीच मालवाहक वाहनों की अनुमति नहीं होगी। इसी अवधि के दौरान महाराणा प्रताप आईएसबीटी और सराय काले खां आईएसबीटी के बीच अंतरराज्यीय बसों की भी अनुमति नहीं होगी। पढ़ें- देश के बंटवारे से टूटे राजर्षि टंडन, नहीं मनाया आजादी का जश्न
(भाषा के इनपुट के साथ)