77th Independence Day PM Modi Red Fort Speech : आज देश 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले से देश को संबोधित कर रहे हैं। पीएम ने देश को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा,”मैं उन सभी बहादुर दिलों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपना योगदान दिया।” इस दौरान उन्होंने मणिपुर में शांति की अपील भी की है। इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ समारोह का समापन होगा। जिसे प्रधान मंत्री ने 12 मार्च, 2021 को अहमदाबाद गुजरात के साबरमती आश्रम से शुरू किया था। आज लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह में विभिन्न क्षेत्रों के लगभग 1,800 लोगों को आमंत्रित किया गया है।

Live Updates
16:16 (IST) 15 Aug 2023
Live Updates: भारत का अति मानवतावादी संविधान दुनिया में एक मिसाल है- मायावती

BSP प्रमुख मायावती ने मंगलवार को देश के लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और सरकार से ‘‘उन्हें शांति, सद्भाव, तनाव मुक्त और सुविधायुक्त जीवन देने” का आग्रह किया। मायावती ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर किये एक पोस्ट में कहा, ‘‘देश और दुनियाभर में रहने वाले सभी भारतीय भाइयों और बहनों को 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।’’

14:58 (IST) 15 Aug 2023
Live Updates: भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री के भाषण को ऐतिहासिक व प्रेरणादायक बताया

केंद्रीय मंत्रियों सहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस संबोधन को ‘ऐतिहासिक और प्रेरणादायक’ बताया और कहा कि उन्होंने अपनी सरकार के कल्याणकारी कदमों के आधार पर 2024 में सत्ता में वापसी का भरोसा जताया। प्रधानमंत्री ने 77वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में करीब 90 मिनट तक भाषण दिया और अपनी सरकार की उपलब्धियों के साथ-साथ देश के समक्ष मौजूद विभिन्न चुनौतियों और अवसरों को रेखांकित किया। उन्होंने कहा, ‘‘बदलाव का वादा मुझे यहां ले आया, मेरा प्रदर्शन मुझे एक बार फिर यहां ले आया… और अगली बार 15 अगस्त को इसी लाल किले से मैं आपको देश की उपलब्धियां, आपके समार्थ्य, आपके संकल्प उसमें हुई प्रगति, उसकी जो सफलता है, उसके गौरवगान उससे भी अधिक आत्मविश्वास के साथ आपके सामने प्रस्तुत करूंगा।’’

14:57 (IST) 15 Aug 2023
Live Updates: पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में कड़ी सुरक्षा के बीच मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

पंजाब, हरियाणा और उनकी संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में मंगलवार को कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पटियाला में एक राज्य स्तरीय समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जबकि हरियाणा के उनके समकक्ष मनोहर लाल खट्टर ने फतेहाबाद में तिरंगा फहराया। मान ने पटियाला में परेड का निरीक्षण किया और परेड कमांडर सहायक पुलिस आयुक्त जसरूप कौर बाथ के नेतृत्व में मार्च पास्ट की सलामी ली।

14:57 (IST) 15 Aug 2023
Live Updates: कश्मीर में LoC के पास BSF ने स्वतंत्रता दिवस मनाया

BSF के जवानों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में LoC के पास मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस मनाया। बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और जवानों ने देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशभक्ति के नारे लगाए। कमांडिंग ऑफिसर मोहम्मद इसराइल ने कहा, ‘‘हमारी बटालियन सेना की तीन टुकड़ियों के साथ एलओसी पर तैनात है। हम भाग्यशाली हैं कि हमें देश की सीमाओं की रक्षा करने का जिम्मा दिया गया है और हमें इस पर बहुत गर्व है। मैं अपने देशवासियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि वे सुरक्षित हैं। दुश्मन हमारे रहते (देश के) अंदर नहीं आ सकता।’’

12:28 (IST) 15 Aug 2023
Live News Updates: मणिपुर सीएम का बयान

मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने कहा,”मैं 77वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। मैं राज्य के लोगों को शांति और सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए अपना संदेश देता हूं। मैं सभी से हिंसा खत्म करने और पहले की तरह शांति से रहने की अपील करता हूं।”

10:24 (IST) 15 Aug 2023
Live News Updates: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस दफ्तर में फहराया तिरंगा

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस दफ्तर में झंडा फहराया है। इस दौरान खड़गे ने कहा, “पूर्व प्रधान मंत्री पंडित नेहरू जी ने स्टील प्लांट स्थापित किए, सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयाँ बनाईं, देश के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा किए। उन्होंने आईआईटी, आईआईएम, एम्स, अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान इसरो की भी स्थापना की और देश में परमाणु अनुसंधान की नींव रखी।”

10:20 (IST) 15 Aug 2023
Live News Updates: एमके स्टालिन ने फहराया तिरंगा

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने आज सुबह चेन्नई में राज्य सचिवालय में तिरंगा फहराया।

09:08 (IST) 15 Aug 2023
Live News Updates: मैं अगली बार भी लाल किले से अपने देश की उपलब्धियां गिनाने आऊंगा : पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र ने कहा, “2019 में प्रदर्शन के आधार पर आपने मुझे एक बार फिर आशीर्वाद दिया…अगले पांच साल अभूतपूर्व विकास के हैं। 2047 के सपने को साकार करने का सबसे बड़ा स्वर्णिम क्षण आने वाले पांच साल हैं। मैं 15 अगस्त को इसी लाल किले से मैं देश की उपलब्धियों और विकास को आपके सामने रखूंगा।”

08:51 (IST) 15 Aug 2023
Live News Updates: बॉर्डर इलाकों से आए हैं मेहमान : पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने लाल किले से कहा, “वाइब्रेंट बॉर्डर गांवों को देश का आखिरी गांव कहा जाता था। हमने उस मानसिकता को बदल दिया। वे देश के आखिरी गांव नहीं हैं। आप सीमा पर जो देख सकते हैं वह मेरा पहला गांव है, मुझे खुशी है कि इस कार्यक्रम के विशेष अतिथि इन सीमावर्ती गांवों के 600 प्रधान हैं। वे इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए यहां लाल किले पर आए हैं।”

08:44 (IST) 15 Aug 2023
Live News Updates: समय से पहले काम करना हमारा लक्ष्य : पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “भारत जब ठान लेता है तो काम पूरा करता है, हमारा ट्रैक रिकॉर्ड कहता है, 25 साल से देश में चर्चा हो रही थी कि नया संसद भवन बनेगा। ये मोदी है, समय के पहले संसद बनाकर के रख दिया। यह एक ऐसी सरकार है जो काम करती है, जो निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करती है। यह नया भारत है। यह एक ऐसा भारत है जो आत्मविश्वास से भरा है…ये भारत ना रुकता है, ना थकता है, ना हंफता है और ना ही हारता है।”

08:42 (IST) 15 Aug 2023
Live News Updates: 5 सालों में दुनिया की टॉप तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक होगा भारत: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, “यह मोदी की गारंटी है कि भारत अगले 5 वर्षों में दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक होगा।”

08:31 (IST) 15 Aug 2023
Live News Updates: महंगाई को लेकर उठाएंगे कदम, जारी रहेंगे प्रयास : पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने लाल किले से बोलते हुए कहा, ''दुनिया अभी भी कोरोना से उबर नहीं पाई है, युद्ध ने एक और संकट को जन्म दे दिया है, आज दुनिया महंगाई के संकट से जूझ रही है. महंगाई ने पूरी वैश्विक अर्थव्यवस्था को अपनी गिरफ्त में ले लिया है…यह दुर्भाग्यपूर्ण है जब हम अपनी जरूरत का सामान आयात करते हैं, तो हम मुद्रास्फीति भी आयात करते हैं। लेकिन, भारत ने मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के लिए सभी प्रयास किए… हम सिर्फ इसलिए संतुष्ट नहीं हो सकते कि हमारी स्थिति बाकी दुनिया से बेहतर है। मुझे और कदम उठाने होंगे यह देखना है कि मेरे देश के नागरिकों पर महंगाई का बोझ और कम हो। हम वो कदम उठाएंगे और मेरे प्रयास जारी रहेंगे।”

08:24 (IST) 15 Aug 2023
Live News Updates: विश्वकर्मा योजना लागू करेगी सरकार: पीएम मोदी

लाल से पीएम मोदी ने कहा,”सरकार पारंपरिक कौशल वाले लोगों के लिए अगले महीने 13,000 से 15,000 करोड़ रुपये के आवंटन के साथ विश्वकर्मा योजना शुरू करेगी।

08:18 (IST) 15 Aug 2023
Live News Updates: अर्थव्यवस्था पर भी बोले पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने लाल किले से कहा, ''2014 में जब हम सत्ता में आए तो वैश्विक आर्थिक व्यवस्था में हम 10वें स्थान पर थे. आज 140 करोड़ भारतीयों के प्रयास से हम पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं, ये ऐसे ही नहीं हुआ .भ्रष्टाचार के राक्षस ने देश को अपनी गिरफ्त में ले लिया था – हमने लीकेज रोकी और एक मजबूत अर्थव्यवस्था बनाई।''

08:04 (IST) 15 Aug 2023
Live News Updates: देश के सामने एक बार फिर अवसर है : पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र ने लाल किले से बोलते हुए कहा, ''मैं पिछले 1000 वर्षों के बारे में बात कर रहा हूं क्योंकि मैं देख रहा हूं कि देश के सामने एक बार फिर अवसर है… हम इस युग में क्या करते हैं, हम क्या कदम उठाते हैं और एक के बाद एक जो निर्णय लेते हैं आने वाले 1000 वर्षों में देश का स्वर्णिम इतिहास अंकुरित होगा।”

08:03 (IST) 15 Aug 2023
Live News Updates: पीएम मोदी का युवाओं को पैगाम

77वें स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने देश के युवाओं को संबोधित किया। पीएम ने कहा, “देश में अवसरों की कोई कमी नहीं है, देश में अनंत अवसर प्रदान करने की क्षमता है।”

07:56 (IST) 15 Aug 2023
Live News Updates: प्राकृतिक आपदाओं से जान गंवाने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है, “…इस बार प्राकृतिक आपदा ने देश के कई हिस्सों में अकल्पनीय संकट पैदा कर दिया है। मैं इसका सामना करने वाले सभी परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।”

07:54 (IST) 15 Aug 2023
Live News Updates: पीएम मोदी ने लाल किले से की मणिपुर में शांति की अपील

77वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने मणिपुर में शांति की अपील की पीएम ने कहा,”देश मणिपुर के लोगों के साथ खड़ा है…समाधान केवल शांति से ही पाया जा सकता है। केंद्र और राज्य सरकार समाधान खोजने के लिए सभी प्रयास कर रही है।”

07:42 (IST) 15 Aug 2023
Live News Updates: देश के प्यारे 140 करोड़ देशवासियों को बधाई : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र ने कहा,”दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र और अब जनसंख्या के मामले में भी अग्रणी देश। इतना बड़ा देश, मेरे परिवार के 140 करोड़ सदस्य आज स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं।”

07:41 (IST) 15 Aug 2023
Live News Updates: पीएम मोदी का लाल से भाषण शुरू, बोले-बहादुर दिलों को दिल से नमन

“मैं उन सभी बहादुर दिलों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपना योगदान दिया।” पीएम मोदी ने 77वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र को संबोधित कर रहे हैं।