Independence Day Traffic Advisory: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली में कई मार्गों पर यातायात अवरुद्ध रहेगा। दरअसल 15 अगस्त के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है। लाल किले का क्षेत्र आम जनता के लिए 15 अगस्त को सुबह 4 बजे से सुबह 10 बजे तक बंद रहेगा।
स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर दिल्ली में ट्रैफिक को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से जारी एडवाइजरी के मुताबिक, शक्तिनगर से आजादपुर चौक और छत्रसाल स्टेडियम रोड पर वाहनों का आवागमन ठप रहेगा। इस कारण इस रूट पर आने-जाने वाले हजारों लोगों पर इसका असर पड़ सकता है। इन मार्गों पर 15 अगस्त को वाहनों की आवाजाही पर पाबंदी होगी।
15 अगस्त (सोमवार) सुबह 11 बजे तक निजामुद्दीन ब्रिज और वजीराबाद ब्रिज के बीच माल वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। 15 अगस्त सुबह 11 बजे तक महाराणा प्रताप आईएसबीटी और सराय काले खां आईएसबीटी के बीच अंतरराज्यीय बसों की आवाजाही भी प्रतिबंधित रहेगी।
कहां-कहां डायवर्जन
कौरियापुल, लाल किला, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए बसें आईएसबीटी ब्रिज के जरिए संचालित होंगी और बुलेवार्ड रोड – मोरी गेट यू टर्न के पास इनकी यात्रा समाप्त होगी। न्यू रोहतक रोड से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, लाल किला के लिए आने वाली बसें तिकोना पार्क और गेट तीस हजारी कोर्ट के बीच गोखले मार्ग पर समाप्त होंगी। लाल किला, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, कौरिया पुल, जामा मस्जिद पर समाप्त होने वाली बसें मोरी गेट तक बुलेवार्ड रोड पर समाप्त होंगी।
मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग नहीं
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली के मेट्रो स्टेशनों पर सोमवार दोपहर तक वाहन पार्किंग की सुविधा उपलब्ध नहीं रहेगी। हालांकि, डीएमआरसी ने बताया है कि मेट्रो ट्रेन सेवाएं सामान्य रूप से संचालित होंगी। डीएमआरसी के मुताबिक, जामा मस्जिद और लाल किला समेत कई मेट्रो स्टेशन पर एंट्री और एग्जिट गेट कुछ समय के लिए बंद रखा जाएगा। लाल किला मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 4 बंद रहेगा। दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन 1,4 और 5 बंद रहेंगे। इन स्टेशनों पर अन्य गेट से आने-जाने पर पाबंदी नहीं रहेगी।
