केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के कार्यक्रम में फॉल सीलिंग गिरने का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी सीट पर बैठ हुए हैं और उनके पास ही अचानक फॉल सीलिंग गिरने लगी।

इस पूरे वाकये का वीडियो एक पूर्व IAS सूर्य प्रताप सिंह ने ट्विटर पर पोस्ट किया है। उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में ये भी लिखा है कि रामपुर में केंद्रीय मंत्री के सिर पर भ्रष्टाचार गिरा। हुनर हाट में भ्रष्टता का हुनर।

अब इस वीडियो पर तेजी से ट्विटर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। पूर्व IAS सूर्य प्रताप सिंह (@suryapsingh_IAS) ने खुद ही इस वीडियो के रिप्लाई में जाकर लिखा कि कालेधन की बारिश हो रही है। मंत्री जी के साफे वाले पहलवान भी नहीं रोक पा रहे।

@sks42540 ने लिखा कि पीएम मोदी के विकास का हुनर गिर गया। @sach_n01 ने लिखा कि भ्रष्टाचार तो गिरना ही था सरजी। मोदीजी की नई स्कीम जो इंप्लीमेंट हो रही है।

@AbdulmoheetKha1 ने लिखा कि यह तो ऐसे गिर रहा है जैसे जौहर यूनिवर्सिटी की छत गिर रही है। हो सकता है कि यह छत आजम खान ने बनवाई होगी। एक केस लगाओ आजम खान पर। छत गिरी बड़े दुख की बात है, लोगों का सर बच गया।

@PalTariyal ने लिखा कि इसके लिए भी राहुल गांधी जिम्मेदार, मंत्रीजी यही बोलेंगे। @HansrajHans22 ने लिखा कि गिरी हुई सरकार पर कुछ भी गिरे, कोई फर्क नहीं पड़ता।

@KBiding ने लिखा कि बिल्डिंग स्ट्रक्चर को ये पता है कि इनको सजा नहीं होनी है। सबसे इनकी सेटिंग है। मंत्री हैं, खराब काम किया, स्ट्रक्चर खुद ही सिर फोड़ रहा मंत्रियों के। वो खुद ही इंसाफ भी कर रहा है।

@MHanifAnsari4 ने लिखा कि आने वाले समय की निशानी है कि जैसे ये छप्पर गिर रहा है, वैसे ही आने वाले समय में सरकार भी गिर जाएगी।

@shaniseth18 ने लिखा कि जिस विमान में संजय गांधी विमान सहित गिर गए थे, वो किसका भ्रष्टाचार था। ओछि टिप्पणियां आपके कद को छोटा करती हैं।

@Kaushik5787 ने लिखा कि ये सब भ्रष्टाचार IAS अधिकारी ही करवाते हैं, आपने भी किया होगा।