त्योहारी मौसम के बीच एलपीजी सिलेंडर की सप्लाई में दिक्कतों से बचने के लिए सरकारी तेल मार्केटिंग कंपनियां पहले से तैयारी कर रही हैं। लोगों को परेशानी से बचाने के लिए सरकारी तेल मार्केटिंग कंपनियों इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड राशन सिस्टम का प्रयोग कर सकती हैं।

इसका मतलब है कि कंपनी की तरफ से एलपीजी सिलेंडर की सप्लाई में दो सिलेंडर वाले लोगों के स्थान पर उन लोगों को तरजीह दी जाएगी जिनके पास सिंगल सिलेंडर है। द मिंट की खबर के अनुसार एक तेल मार्केटिंग कंपनी के एक वरिष्ठ एलपीजी अधिकारी ने यह जानकारी दी।

त्योहारी सीजन में एलपीजी सिलेंडर कमी से जुड़ी खबरों के बाद इंडियन ऑयल ने बयान जारी कर कहा कि देश में एलपीजी की सप्लाई में कोई दिक्कत नहीं है। तेल मार्केटिंग कंपनियों के पास त्योहारी सीजन के लिए पर्याप्त स्टॉक है। खबर के अनुसार अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में एलपीजी सिलेंडर की सप्लाई में कमी नहीं है लेकिन ओएनजीसी के उरान संयंत्र और सऊदी आरामको के हालिया दिक्कतों के कारण सप्लाई में कुछ बाधा पैदा हुई है।

हालांकि, हम उपभोक्ताओं की मांग पूरा करने में सक्षम हैं। हम ऐसे लोगों को प्राथमिकता देंगे जिनके पास दो की बजाय एक ही सिलेंडर है। अधिकारी ने बताया कि हम एलपीजी की आपूर्ति के लिए अन्य वैकल्पिक साधनों पर भी विचार कर रहे हैं जिससे भारतीय क्षेत्र में एक सप्ताह के दौरान एलपीजी पहुंच जाए।

मालूम हो कि सरकारी कंपनी ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्प (ओएनजीसी) के नवी मुंबई स्थित उरान प्रोसेसिंग प्लांट में 3 सितंबर को आग लग गई थी। वहीं 11 सिंतबर को सऊदी अरब की सरकारी तेल कंपनी सऊदी आरामको पर ड्रोन से हमला हो गया था। हमले के कारण कंपनी की तरफ से तेल सप्लाई प्रभावित हुई। सऊदी अरब भारत का दूसरा सबसे क्रूड और एलपीजी आपूर्तिकर्ता देश है।

इसके अलावा मंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकैमिकल्स (एमआरपीएल) भी एलपीजी की सप्लाई करता है। भारी बारिश के बाद हल्की लैंड के कारण कंपनी की कुछ यूनिट पिछले महीने बंद हो गई थीं। हालांकि, तेल मंत्रालय की तरफ से यह आश्वासन दिया गया है कि आगामी त्योहारी मौसम में एलपीजी की कमी नहीं होगी।