इन दिनों निवेश के लिए कई स्‍कीमें बाजार में मौजूद है पर सुरक्षित निवेश के साथ बीमा चाहते हैं तो आपके लिए LIC के Jeevan Shiromani Plan बेहतर हो सकता है। यह प्‍लान सुरक्षा के साथ ही सेविंग का भी ऑप्‍शन देती है। यह प्‍लान नॉन लिंक्‍ड प्‍लान है, जो कम से कम 1 करोड़ रुपये एश्‍योर्ड की गारंटी देती है। यानी अगर इस प्‍लान में आप 1 रुपये के हिसाब से जमा करते हैं तो मिनिमम सम एश्‍योर्ड 1 करोड़ रुपये का फायदा मिलता है।

क्‍या है यह प्‍लान
LIC के Jeevan Shiromani प्‍लान की शुरुआत 19 दिसंबर 2017 को की गई थी। इस प्‍लान को टेबल नंबर 847 के अंतर्गत रखा गया है। यह एक नॉन लिंक्‍ड, सीमित प्रीमियम पेमेंट गनी बैक प्‍लान है। इस योजना के तहत लोन लिए जाने का भी विकल्‍प होता है। इस प्‍लान में सरेंडर वैल्‍यू के तहत लोन दिया जाता है। साथ ही यह प्‍लान गंभीर बीमारियों के लिए कवर भी देती है। इसके अलावा तीन वैकल्पिक राइडर्स भी उपलब्‍ध हैं।

इसके अलावा निवेशक के मौत हो जाने पर फाइनेंशियल सपोर्ट भी दिया जाता है। इस प्‍लान के तहत आप एक निश्चित अवधि 4 साल तक की प्रीमियम पर निवेश कर सकते हैं। जिसके बाद आपको मैच्‍योरिटी पर एकमुश्‍त राशि दी जाती है। इसमें प्रीमियम का भुगतान वार्षिक, अर्ध वार्षिक, त्रैमासिक और मासिक तौर पर किया जा सकता है।

इस योजना के तहत वेनेफिट कुछ इस प्रकार है
1.14 साल की पॉलिसी -10वें और 12वें साल का सम एश्योर्ड का 30 % होगा।

  1. 16 साल की पॉलिसी -12वें और 14वें साल पर सम एश्योर्ड का 35 % होगा।
  2. 18 साल की पॉलिसी -14वें और 16वें साल सम एश्योर्ड का 40 % मिलेगा।
  3. 20 साल की पॉलिसी -16वें और 18वें साल सम एश्योर्ड का 45 %. लाभ होगा।

यह भी पढ़ें: Upcoming Smartphones: फरवरी में लॉन्च होने वाले हैं Samsung से लेकर Oppo Reno, Realme के स्मार्टफोन; जानें स्पेसिफिकेशन व कीमत

पॉलिसी की खास बातें

  • इसमें न्‍यूनतम आयु 18 वर्ष है, जबकि अधिकमत प्रवेश आयु 55 साल है।
  • इसमें चार तरह का पॉलिसी टर्म 14, 16, 18 और 20 साल दिया गया है।
  • इस पॉलिसी के तहत न्यूनतम सम एश्योर्ड – 1 करोड़ रुपये
  • वहीं अधिकतम सम एश्‍योर्ड की कोई सीमा नहीं दी गई है।
  • चार साल तक इस पॉलिसी में प्रीमियम जमा किया जा सकता है।
  • वहीं प्रवेश के लिए अधिकतम उम्र 14 साल की पॉलिसी के लिए 55 साल; 16 साल की पॉलिसी के लिए 51 साल; 18 साल की पॉलिसी के लिए 48 साल; 20 साल की पॉलिसी के लिए 45 साल है।

वैकल्पिक राइडर लाभ

  • 15 गंभीर बीमारियों में लाभ दिया जाता है।
  • यदि इनबिल्ट गंभीर बीमारी लाभ का भुगतान किया जाता है तो प्रीमियम के भुगतान को स्थगित करने का विकल्प
  • चिकित्सा दूसरी राय: पॉलिसीधारक को उपलब्ध एलआईसी सूचीबद्ध हेल्थकेयर प्रदाताओं के माध्यम से या भारत में प्रतिष्ठित अस्पतालों के माध्यम से चिकित्सा की दूसरी राय लेने की सुविधा होगी।
  • पॉलिसीधारक एलआईसी की आकस्मिक मौत और विकलांगता लाभ राइडर या एलआईसी के दुर्घटना लाभ राइडर के बीच का चयन कर सकता है।