केंद्र सरकार के द्वारा पिछले साल लाए गए तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। इस बीच कई मौकों पर बीजेपी की तरफ से आंदोलन के पीछे विदेशी हाथ होने की बात कही जाती है। इधर न्यूज 24 के एक शो में बीजेपी के प्रवक्ता इकबाल सिंह लालपुरा आंदोलन को पाकिस्तान के ‘टूलकिट’ से जोड़ने लगे जब एंकर ने उन्हें इस बात पर टोका तो उन्होंने कहा कि वहां से प्रोग्राम बनता है।
इकबाल सिंह लालपुरा ने कहा कि पाकिस्तान के टूलकिट के साथ ये आंदोलन हो रहा है। एंकर मानक गुप्ता ने कहा कि आंदोलन को पाकिस्तान से क्यों जोड़ रहे हैं आप? बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान से ही पूरे आंदोलन का प्रोग्राम बनता है। एंकर ने उन्हें रोकते हुए कहा कि आप बहुत गंभीर आरोप लगा रहे हैं, मुझे आपको रोकना पड़ेगा। अगर आप ये आरोप लगा रहे हैं कि किसान आंदोलन भारत में पाकिस्तान के सहयोग से चल रहा है। आप ये आरोप लगाते हैं तो आपको ये साबित भी करना पड़ेगा।
पाकिस्तान की टूलकिट के इशारे पर ये किसान आंदोलन चल रहा है : @ILalpura (BJP) @manakgupta #RashtraKiBaat#FarmersProtest #किसान_आंदोलन pic.twitter.com/vXUcKnpoVh
— News24 (@news24tvchannel) June 5, 2021
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि मैं आपको वीडियो भेज देता हूं। किसानों का मुद्दा भारत का मामला है लेकिन पाकिस्तान वाले क्यों इस मुद्दे पर दखल दे। पाकिस्तान में जो कहा जाता है वो ही यहां माना जाता है। हम कितने लोकतांत्रिक हैं देखो, बताओं कौन सा लाठीचार्ज किया गया है अब तक किसानों पर। क्या बीजेपी वालों को लोकतंत्र में अपना काम करने की इजाजत नहीं है?
एंकर मानक गुप्ता ने कहा कि आप एक बार इस बात को फिर से दोहरा दीजिए कि पाकिस्तान में टूलकिट बनती है और उसी के आधार पर भारत में किसान आंदोलन चल रही है। बीजेपी नेता ने कहा कि मैं ये बिल्कुल कह रहा हूं कि पाकिस्तान भारत में माहौल खराब करना चाहता है। उसके बाद उन्होंने कहा कि किसानों के द्वारा भारतीय जनता पार्टी के विधायकों पर हमले किये जा रहे हैं।
एंकर ने उन्हें रोकते हुए कहा कि आप दो मुद्दों को मिलाना चाह रहे हैं। जो किसान कानून व्यवस्था को हाथ में ले रहे हैं वो अलग मुद्दा है लेकिन आप कह रहे हैं कि आंदोलन पाकिस्तान के टूलकिट पर हो रहा है ये बात किसी बीजेपी नेता ने अबतक नहीं कही थी।