बंगलूर। यहां के रेस्तरां में कन्नड़ न बोलने पर कुछ उत्पातियों ने मणिपुर के तीन युवकों पर हमला किया। तीन स्थानीय लोगों ने इनकी जमकर पिटाई की। यह हमला मंगलवार रात को किया गया। हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
हमले के शिकार मणिपुरी युवकों- टी मिशेल लामजतांग हाओकिप (26) नगमकोलेन हाओकिप (28) और राकी किपगेन (25) ने इस हमले की रपट लिखाई थी। प्राथमिकी के अनुसार, मंगलवार रात को कोठानूर के पास बायरथी क्रास के एक रेस्तरां में तीनों मणिपुरी युवक खाना खा रहे थे तभी स्थानीय लोगों से कुछ कहासुनी के बाद यह घटना हुई।
पुलिस के अनुसार, हमलावरों की पहचान अरुण कुमार, करुणाकरण और जेम्स के तौर पर की गई है। ये लोग पेशे से ड्राइवर हैं। पीड़ित युवकों का कहना है कि जब वे खाना खा रहे थे, तीन स्थनीय युवक उनके पास ही बैठे थे। उन्होंने मणिपुरी युवकों से धीमे-धीमे बात करने को कहा। जैसे ही मणिपुरी युवकों ने अंग्रेजी में कुछ कहा, उन लोगों ने इनसे कन्नड़ में बात करने को कहा।
पुलिस का कहना है कि जैसे ही मणिपुरी युवकों ने हमलावरों से अंग्रेजी में कुछ कहा, वे युवक चीखने लगे कि तुम लोगों को कन्नड़ में बोलना होगा, या फिर यह प्रदेश छोड़ कर जाना पड़ेगा। हमले में जख्मी मणिपुरी युवक माइकल के अनुसार, वे कह रहे थे-तुम लोग यहां का खाना खाते हो, कर्नाटक में रह रहे हो, इसलिए यहां की भाषा बोलनी पड़ेगी।
पुलिस के अनुसार, हमलावर शराब पिए हुए थे। उन्होंने बाहरी युवकों पर जंजीर और पत्थरों से हमला किया। पुलिस ने इन युवकों के खिलाफ धारा 506 (आपराधिक धमकी), 504 (जान-बूझकर अपमानित करना और शांति भंग करना), दफा 324 (घातक हथियारों से हमला) के तहत मामला दर्ज किया है।