स्वामी रामदेव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का करीबी माना जाता है। साल 2014 के लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने बीजेपी को सहयोग किया था। एक बार आजतक के शो पर भी बाबा रामदेव प्रधानमंत्री तारीफ़ करने लगे उन्होंने यहां तक कह दिया कि प्रधानमंत्री अपनी बूढ़ी मां के बारे में भी नहीं सोचते हैं। उनके लिए देश ही सबकुछ है।
एंकर अंजना ओम कश्यप ने बाबा रामदेव को एक पुरानी वीडियो दिखाकर कहा कि आपने मोदी जी को राष्ट्रऋृषि कह लिया, महामानव कह लिया अब कुछ बचा हो तो यहां बोल लीजिए। जवाब देते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि रह ये गया है कि आजादी के 70 वर्षों के बाद एक ऐसा प्रधानमंत्री मिला है जो अपने लिए कुछ नहीं सोचता है। अपने घर परिवार यहां तक की अपनी बूढ़ी माता तक के लिए नहीं सोचता है। भारत माता ही जिसकी एक मात्र आराध्या है।
ऐसे व्यक्ति की अगर हम प्रशंसा करते हैं तो ये किसी व्यक्ति की प्रशंसा नहीं एक ऐसे इंसान की प्रशंसा है जिसके लिए राष्ट्र ही सबकुछ है। उसकी हम न सिर्फ प्रशंसा करें बल्कि उसके हर काम में सहयोग भी करें। देश ने उन्हें अपना नेता माना है। अब वो कोई व्यक्ति नहीं रह गया है वो पूरे भारत के लोगों का प्रतिनिधित्व करता है। वो 200 करोड़ वर्ष पुराने देश का प्रतिनिधित्व करता है।
बाबा रामदेव से जब पूछा गया कि आपका व्यापार बढ़ रहा है इसमें सरकार में बैठे लोगों का भी योगदान है, ऐसा कहा जाता है। जवाब देते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि क्या मैं इस देश का नागरिक नहीं हूं? मोदी जी अगर 125 करोड़ भारत के लोगों के प्रधानमंत्री हैं तो वो मेरे भी हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोगों को समझना चाहिए कि उनकी इतनी दुर्गती हो गयी। अभी भी वो समझ नहीं रहे हैं, मुझे लगता है कि उनकी अंत्येष्टि हो जाएगी।
बाबा रामदेव से पूछा गया कि आपको नहीं लगता है कि लोकतंत्र में एक मजबूत विपक्ष की जरूरत है? सवाल सुनकर बाबा रामदेव ने कहा कि यही कारण तो है कि मैं सभी विपक्ष वालों से कहता हूं कि सुबह उठकर योग करें। उसके बाद बाबा स्वयं योग करने लगे।