बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर आजतक पर चल रहे एक शो में आरएसएस से जुड़े राजनीतिक विश्लेषक संगीत रागी ने कहा कि जो पश्चिम बंगाल में या असम में जो हिंदू प्रताड़ित हैं उनके लिए इस देश में जगह होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि जो बांग्लादेशी मुसलमान है और जो अवैध रूप से देश में रह रहे हैं उनके लिए देश में जगह नहीं होगी।

संगीत रागी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता मनोजीत मंडल से मैं इतना ही कहना चाहूंगा कि बांग्लादेशी घुसपैठियें सिर्फ बांग्लादेशी घुसपैठिये हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि एक बाद साफ हो जानी चाहिए कि पश्चिम बंगाल में या असम के अंदर जो हिंदू प्रताड़ित हैं उनके लिए इस देश में जगह होगी। और जो बांग्लादेशी मुसलमान है और जो अवैध रूप से देश में रह रहे हैं उनके लिए देश में जगह नहीं होगी।

संगीत रागी ने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि इंद्रजीत गुप्ता भारतीय जनता पार्टी के नहीं थे, प्रकाश जयसवाल भारतीय जनता पार्टी के नहीं थे। इन सभी लोगों ने संसद में कहा है कि 55 लाख बांग्लादेशी घुसपैठियें सिर्फ बंगाल के अंदर है।

बताते चलें कि बंगाल और असम विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी लगातार घुसपैठियों के मुद्दों को उठाती रही है। हाल ही में असम में बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में स्पष्ट किया है कि पार्टी एनआरसी जैसे मुद्दे पर लुकाछिपी का खेल नहीं खेलेगी। असम में बीजेपी की तरफ से लगातार यह मुद्दे उठाए जा रहे हैं।

माना जाता रहा है कि बांग्लादेश से भारी संख्या में बंगाली भाषी असम और बंगाल में अपने देश को छोड़कर रहते हैं। बीजेपी का कहना है कि इनके आने से भारत के लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ना है। साथ ही बीजेपी कहती रही है कि सीमा पार कर जो हिंदू आएं हैं उन्हें भारत की नागरिकता मिलनी चाहिए लेकिन मुसलमानों के मुद्दे पर बीजेपी सख्त रही है। बताते चलें कि असम और बंगाल के विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी मुख्य मुकाबले में है।