यह बात को अब हर किसी की जुवान से सुनने को अक्सर मिलने लगी हैं कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनते ही जनता के अच्छे दिन आए न आए लेकिन उनके अच्छे दिन जरूर आ गए। यही वजह है कि वे लगातार एक के बाद एक यात्रा करते रहते हैं।
माना कि वह दूसरे देशों की यात्रा किसी न किसी संधि की वजह से करते हैं लेकिन आखिरकार उनके लिए तो ये अच्छे दिन हीं है, जिनकी यात्रा पर लंबे समय तक बैन लगा रहा आज वही मोदी देश के दूसरे पीएम बन गए हैं जिन्हें एक संयुक्त अरब अमीरात में जाने का दूसरा मौका मिला है।
जी हां, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज और कल दो दिवसीय दौरे पर संयुक्त अरब अमीरात जा रहे हैं। अपने यूएई प्रवास के दौरान वह यहां के नेतृत्व के साथ बातचीत कर करेंगे और प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे। बीते 34 सालों में यह पहली बार किसी भारतीय प्रधानमंत्री का दौरा होने जा रहा है। अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान पीएम मोदी उर्जा और व्यापार के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने एवं भारत में यूएई के निवेशकों को आकर्षित करने का प्रयास करेंगे।
बतातें कि मोदी से पहले अरब अमीरात जाने का मौका 1981 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को मिला था। लिहाजा अब 34 साल ये फिर से ये मौका हमारे देश के पीएम मोदी को मिला है। बताया जा रहा है कि मोदी के इस दौरे को व्यापार एवं सुरक्षा के प्रमुख क्षेत्रों में भारत-यूएई संबंधों को बढ़ाने के अवसर के तौर पर देखा जा रहा है। अपने दौरे से पहले मोदी ने कहा कि यह संबंध दोनों देशों के बीच इस जीवंत द्विपक्षीय संबंधों का संकेत देता है कि भारत यूएई का दूसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार और यूएई भारत का तीसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है।
यूएई में रहने वाले 26 लाख से अधिक भारतीयों के योगदान की प्रशंसा करते हुए मोदी ने कहा कि वह यूएई में रह रहे भारतीय कामगारों के बड़े समुदाय के साथ मुलाकात करने को उत्सुक हैं। वे हर साल 13 अरब डॉलर भेज रहे हैं।
अबूधाबी में कल पीएम वहां के शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से विस्तृत बातचीत करेंगे। यूएई 800 अरब डॉलर के सरकारी संपत्ति कोष वाला देश है जो भारत में निवेश के मद्देनजर बहुत अहम है। ये मुलाकात दोनों देशों के बीच प्रत्यर्पण, आपराधिक और सिविल मामलों पर परस्पर कानूनी सहयोग एवं मादक द्रव्यों की तस्करी को मुकाबला करने एवं सूचना सहयोग को लेकर संधियां और समझौते हैं।
दोनों पक्ष इन क्षेत्रों में सहयोग को आगे बढ़ाने पर चर्चा कर सकते हैं। अपने यूएई प्रवास दौरान मोदी पहले अबूधाबी पहुंचेंगे और इसके बाद 17 अगस्त को वे दुबई जाएंगे। वह दुबई क्रिकेट मैदान में भारतीयों को संबोधित करेंगे।