Operation Sindoor: संंसद में आज ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होगी। इस चर्चा से पहले कांग्रेस पार्टी नरेंद्र मोदी सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस पार्टी के सहारनपुर से सांसद इमरान मसूद ने बीजेपी सरकार से सवाल किया है कि वो बताए कैसे आतंकवादी भारत में घुसे और कैसे वारदात को अंजाम देकर चले गए।

कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता पी. चिदंबरम द्वारा दिए गए बयान को लेकर किए गए सवाल पर इमरान मसूद ने कहा, “…पाकिस्तान से आतंकवादी आए थे तो हमारी सीमा सुरक्षित कैसे है? और अगर आकर करके चले गए तो आप बताएं, सवाल तो आपसे करेंगे… क्या उन्हें एयरलिफ्ट कर लिया गया या वो एयर ड्रॉप किए गए थे?… कहां से आए थे और कहां चले गए, पता तो चले भाई?”

प्रमोद तिवारी बोले- सरकार बताए आतंकवादी कौन हैं?

कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता और सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, “सवाल सीधा सा है, हम ये जानना चाहते हैं कि आतंकवादी कहां हैं? जिन्होंने 26 बहनों के सुहाग को उजाड़ा है… सरकार अभी तक अक्षम है, सरकार अभी तक असफल है… जानबूझकर या अंजाने में आज पुलवामा की घटना की पुनरावृत्ति हो रही है, अभी तक हम नहीं जानते आतंकवादी कहां से आए थे, कौन थे वो लोग और आज फिर ये हो रहा है… ये खतरनाक खेल जो खेला जा रहा है कश्मीर में, ये देश के लिए शुभ लक्षण नहीं है। हम जानना चाहते हैं कि ये आतंकवादी कौन हैं? कहां से आए? जिंदा अब तक कैसे हैं, इसका जवाब देना पड़ेगा?”

पी चिदंबरम ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर क्या कहा, जो मच गया बवाल । पढ़ें

चिदंबरम के बयान पर क्या बोले अखिलेश यादव?

अखिलेश यादव ने ऑपरेशन सिंदूर पर कहा कि जब चर्चा पहलगाम पर होगी, उससे पहले भी एक घटना हुई थी… उसकी भी जानकारी जनता को नहीं मिली है। उससे पहले जो हमारे जवान शहीद हुए थे, उसकी जानकारी और सच्चाई नहीं मिली है।

उन्होंने कहा कि सवाल ये है कि बीजेपी की सरकार में बार-बार आतंकवादी घटनाएं क्यों हो रही हैं? पहलगाम की घटना को अंजाम देने वाले आतंकियों को आसमान खा गया या जमीन खा गई, आखिरकार वो आतंकी कहां हैं? उनको पकड़ना, उनके बारे में जानकारी देना, ये सरकार को जवाब देना है? 

पी चिदंबरम के बयान पर उन्होंने कहा कि इसपर सरकार ही जवाब दे सकती है। कांग्रेस भी दिल्ली की सरकार में रही है तो वो पूछ सकते हैं, उनके स्त्रोत होंगे, उनकी जानकारी होगी।

विपक्ष के सवाल, सरकार की दलीलें… ऑपरेशन सिंदूर पर आज संसद में शुरू हो रही 16 घंटे की चर्चा