पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने बुधवार शाम पीएम नरेंद्र मोदी को कॉल करके बातचीत करने की कोशिश की थी। इमरान के मुताबिक, वह नहीं चाहते थे कि इस मामले में दोनों देशों के बीच टकराव बढ़े। खान ने कहा, ‘मैंने कल शाम नरेंद्र मोदी को कॉल करने की कोशिश की। क्योंकि मैं यह साफ कर देना चाहता था कि हम इस मामले को और आगे नहीं बढ़ाना चाहते। ऐसा इसलिए नहीं क्योंकि हम डरते हैं। हमारी सेनाएं युद्ध के लिए बनी हैं। हालांकि, यह दोनों देशों के हित में नहीं है कि इस मामले को और बढ़ाया जाए। हमने विभिन्न देशों के डिप्लोमैटिक चैनल्स के जरिए कल एक संदेश भेजा। यह कोशिश टकराव को कम करने की थी।’
पाकिस्तानी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए इमरान खान ने कहा, ‘हमने भारत से कहा कि उनके द्वारा दिए गए किसी भी पुख्ता सबूत पर हम कार्रवाई करेंगे। लेकिन सबूत देने के बजाए भारत में जंग को लेकर एक उन्माद तैयार किया गया। इसके बाद, हमें इस बात की आशंका थी कि पाकिस्तान में कुछ होने वाला है।…आज उन्होंने पुलवामा पर एक डॉजियर भेजा है। हालांकि, दो दिन पहले, उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ आक्रामकता दिखाई और इंटरनैशनल कानूनों का उल्लंघन किया। उन्हें हमें पहले डॉजियर देना चाहिए था और अगर पाकिस्तान कार्रवाई नहीं करता तो वे ऐक्शन ले सकते थे। हालांकि, उसके बाद हमें एहसास हुआ कि ऐसा माहौल इलेक्शन की वजह से तैयार किया जा रहा है।’
इमरान ने आगे कहा, ‘हमने भारतीय आक्रामकता के खिलाफ कदम न उठाने का फैसला लिया क्योंकि हमें पता चला कि हमले में जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। जनता के दबाव के बावजूद टकराव रोकने के लिए हमने ऐसा किया। हमने एक जिम्मेदार राष्ट्र की तरह बर्ताव किया। अगले दिन बस यह दिखाने के लिए कि हमारे पास क्षमता और इच्छाशक्ति है, (हमने फाइटर जेट भेजे)। न तो कोई नुकसान हुआ और न ही किसी को निशाना बनाया गया। हालांकि, जब वे वापस लौट रहे थे, भारत के दो प्लेनों ने उन्हें इंटरसेप्ट करने की कोशिश की और गिरा दिए गए।’ पाक पीएम ने आगे कहा, ‘मैं कहना चाहता हूं कि पाकिस्तान अमन चाहता है। हम विकास सुनिश्चित करने के लिए स्थायित्व और शांति चाहते हैं। इस तनाव से भारत या पाकिस्तान, किसी का भला नहीं होगा। उन दो देशों के बीच, जिनके पास बेहद घातक हथियार हैं।’ पाक पीएम ने कहा कि टकराव रोकने की कोशिशों को पाकिस्तान की कमजोरी के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए।
