Amit Shah Assam Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को डेरगांव में लचित बरफुकन पुलिस एकेडमी के उद्घाटन समारोह में बोलते हुए कहा कि असम में कांग्रेस सरकार के दौरान उन्हें पीटा गया और सात दिनों तक जेल का खाना दिया गया। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि पार्टी ने राज्य में शांति नहीं रहने दी। समाचार एजेंसी एएनआई ने अमित शाह के हवाले से बताया, ‘मैं विद्यार्थी काल में असम आया था। असम में मैंने कांग्रेस सरकार के डंडे भी खाए हैं। हितेश्वर सैकिया असम के मुख्यमंत्री थे। 7 दिनों तक मैंने असम के जेल की रोटी भी खाई है। पूरे देश से लोग असम को बचाने आए। आज मैं असम सरकार को बधाई देना चाहता हूं। आज असम विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है।’

अमित शाह ने असम के मुख्यमंत्री को पुलिस अकादमी का नाम लचित बरफुकन के नाम पर रखने के लिए धन्यवाद कहा। केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी के शासन में 10 साल में असम को 1.27 लाख करोड़ का अनुदान दिया गया था। प्रधानमंत्री मोदी के 10 साल के कार्यकाल में 4.95 लाख करोड़ रुपये हम दे चुके हैं। चार गुना पैसा हमने कांग्रेस पार्टी के शासन से एनडीए शासन में दिया। मैं पूछना चाहता हूं कांग्रेस पार्टी से, असम को इतने सालों तक आपने दंगों की आग में झोंका, ग्रांट नहीं दी। सही से शिक्षा की व्यवस्था भी नहीं की। इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं बनाया और यहां पर शांति भी नहीं आने दी।

मणिपुर में राष्ट्रपति शासन के बाद अमित शाह की पहली बैठक

लछित बरफुकन की जीवनी कई भाषाओं में उपलब्ध- अमित शाह

अमित शाह ने कहा, ‘मैं सिर्फ सात साल का था जब मुझे पहली बार लछित बरफुकन के बारे में पढ़ाया गया था। इसके बाद, मैंने ग्रेजुएशन तक उनके बारे में कुछ नहीं पढ़ा, हालांकि लछित बरफुकन सिर्फ असम तक ही सीमित थे। हालांकि, उनकी जीवनी अब 23 भाषाओं में उपलब्ध है और वे बच्चों को प्रेरित करते रहते हैं।’

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि असम की दोषसिद्धि दर तीन सालों में पांच फीसदी से बढ़कर 25 फीसदी हो गई है और जल्द ही यह राष्ट्रीय औसत को पार कर जाएगी। उन्होंने कहा, ‘मोदी सरकार हाल ही में हुए कारोबारी सम्मेलन में प्रस्तावित 5 लाख करोड़ रुपये के निवेश के अलावा असम में 3 लाख करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा परियोजनाएं लाएगी।’ दिल्ली में बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों की आने वाली है आफत