शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों से बर्फबारी की तस्वीरें सामने आई हैं। राज्य में कई जगहों पर बारिश भी हुई है। इसी तरह हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में भी बर्फबारी और बारिश ने तापमान गिरा दिया है। शुक्रवार को कुल्लू सहित हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार को बारिश की बौछारों ने मौसम में ठंड बढ़ा दी। पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश से उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में पारा गिरने का अनुमान है।

हिमाचल में ऊंचाई वाले इलाकों में भी बर्फबारी

शुक्रवार को मौसम में आए बदलाव के बाद जिला कुल्लू, मनाली, ऊझी घाटी, मणिकर्ण, लगवैली, आनी, बंजार सहित सभी ग्रामीण इलाकों में ठंड बढ़ गई है। ठंड से बचने के लिए लोग तंदूर, हीटरों के आगे दुबक गए हैं। वहीं सर्दियों से बचने के लिए ग्रामीण लोग लकड़ियां एकत्रित करने में जुट गए हैं, ताकि बर्फबारी के दिनों कोई परेशानी पेश न आए।

बर्फबारी से लाहौल में सभी दर्रे बंद

जनजातीय जिले लाहुल-स्पीति सहित मनाली की सभी ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी भी शुरू हो गई है। मौसम में आए बदलाव के कारण जिला में ठंड का प्रकोप भी बढ़ गया है। वहीं, प्रदेश के लाहौल स्पीति, मनाली, रोहतांग सहित अटल टनल में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। बर्फबारी को देखते हुए वह की ओर से लेह प्रशासन ने गत दिन को ही मनाली आने वाले सभी वाहनों उपसी में रोक दिया है जबकि शुक्रवार को मनाली से लेह जाने वाले वाहनों को लाहौल घाटी के दारचा में रोक दिया है। लाहौल घाटी में बर्फबारी से सभी दर्रे बंद हो गए हैं।

अटल टनल के साउथ पोर्टल पर भी बर्फबारी

लाहौल स्पीति जिला के कोकसर, सिस्सू, गोंदला, पट्टन घाटी में चार से छह इंच और रोहतांग टनल, कुंजुमपास, बारालाचा में एक फुट ताजा हिमपात हुआ है। अटल टनल रोहतांग के साउथ पोर्टल में भी बर्फबारी का दौर जारी है। अटल टनल रोहतांग के नार्थ पोर्टल व साउथ पोर्टल में हिमपात होने से सफर जोखिमभरा हो गया है।