मौसम विभाग ने आज देश के कुछ हिस्सों में बारिश का आशंका जताई है। विभाग ने दक्षिण-पश्चिम मानसून के दोबारा सक्रिय होने के चलते देश के केंद्रीय और दक्षिणी हिस्सों में बारिश का अनुमान लगाया है। पूर्वी भारत में भी बारिश होने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि दो सितंबर से पूर्वी और मध्य भारत में भारी बरसात का दौर शुरू होगा।

अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। इन जगहों पर छिटपुट, भारी बारिश और तूफान की आशंका है। इसके अलावा, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, अंडमान और निकोबार द्वीप में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश होगी। इसके अलावा, दक्षिणी भारत के राज्यों में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी है।

इन हिस्सों में बारिश और तूफान की संभावना

अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश और तूफान की संभावना जताई गई है। IMD ने कर्नाटक, केरल, और तमिलनाडु में भी भारी बारिश और तूफान के संकेत दिए हैं। मौसम विभाग की मानें तो देश के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग के मुताबिक, फिर से बारिश होने की संभावना जताई गई है। शुक्रवार से चार दिन तक कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। वहीं आज अधिकतर जिलों में बादल छाए रहेंगे। कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, महाराष्ट्र, गोवा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और लक्षद्वीप में छिटपुट बारिश हो सकती है। इन सभी जगहों पर तूफान की आशंका भी जताई गई है।

ओडिशा में दो से चार सितंबर के बीच मूसलाधार बारिश

ओडिशा में दो से चार सितंबर के बीच मूसलाधार बरसात की चेतावनी जारी की गई है। पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में भी तीन सितंबर को तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने बताया कि छत्तीसगढ़ में 2-3 सितंबर को तेज बारिश हो सकती है। दक्षिण भारत की बात करें तो मौसम विभाग के मुताबिक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल में दो सितंबर तक, केरल में 1 सितंबर को भारी बरसात हो सकती है। उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 4 सितंबर को भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है।