उत्तर भारत के राज्यों में मौसम का मिजाज बदलने लगा है। दिल्ली-एनसीआर में रविवार रात भी घना कोहरा (Dense Fog in Delhi NCR) छाया हुआ है। वहीं दिल्ली सरकार ने GRAP-4 लागू कर दिया है। (पढ़ें क्या है GRAP-4) आने वाले दिनों में यह और घना होगा। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। इतना ही नहीं दिल्ली की आबोहवा दिन-ब-दिन बिगड़ती ही जा रही है। रविवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स 482 दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, सुबह छह बजे आनंद विहार में एक्यूआई 458, अशोक विहार में 466, बवाना में 471, चांदनी चौक में 401, डीटीयू में 388, द्वारका सेक्टर 443, आईएचबीएएस और दिलशाद गार्डन में 449 दर्ज किया गया। इसके साथ-साथ जहांगीरपुरी में 467, जेएनएस स्टेडियम में 396, मुंडका में 465, पूसा में 409, वज़ीपुर में 463, विवेक विहार में 454, रोहिणी में 449, शादीपुर में 457, पटपड़गंज में 441 और पंजाबी बाग में 448 है। बिगड़ते हालात को देखते हुए दिल्ली सरकार ने ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) स्टेज III लागू कर दिया है।
देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में लोगों को ठंड का अहसास लोगों को होने लगा है। मौसम से जुड़े तमाम बड़े अपडेट्स के लिए जुड़े रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों में आज (16 नवंबर) फिर से भारी बारिश होने की संभावना है। साथ ही बिजली चमकने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएं चलने की भी संभावना है।
कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर की प्राकृतिक सुंदरता और बढ़ गई है, क्योंकि इस क्षेत्र में बर्फबारी हुई है।
तमिलनाडु में भारी बारिश की वजह से शहर के कई हिस्सों में जलभराव हो गया है। लोगों को आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
र्दी के मौसम की शुरुआत के साथ ही अहमदाबाद में पिछले कुछ दिनों से हल्की नमी के साथ आसमान साफ है। पिछले कुछ हफ़्तों से लगातार बारिश हो रही है। इस सप्ताहांत निवासियों को सुहावना मौसम का आनंद मिलने की संभावना है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली में सुबह के समय धुंध की चादर छाई रहती है और वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) कई क्षेत्रों में ‘गंभीर’ श्रेणी में बना रहता है।
दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में प्रदूषण का स्तर बढ़ने से गाजियाबाद शहर पर धुंध की चादर छा गई है।
पंजाब के कुछ क्षेत्र हरियाणा, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी राजस्थान में 18 नवंबर तक और हिमाचल प्रदेश से लेकर सिक्किम तक 19 नवंबर तक घने कोहरे की चादर देखने को मिल सकती है।
दिल्ली के इंडिया गेट पर कोहरे की चादर छाई हुई है। राष्ट्रीय राजधानी में पूरे शहर में ठंडी हवाएं चल रही हैं, साथ ही कोहरे की एक परत भी छाई हुई है, जिससे दृश्यता कम हो गई है और हवा में ठंडक बढ़ गई है।
कश्मीरी गेट और आसपास के इलाकों में धुंध की चादर छाई हुई है। राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण का स्तर ‘गंभीर’ श्रेणी में बना हुआ है।
राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली में प्रदूषण का स्तर ‘गंभीर’ श्रेणी में बना हुआ है। इससे राजघाट और आसपास के इलाकों में धुंध की एक परत छा गई है।