IMD Weather Forecast Today: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत से दक्षिण पूर्व मानसून खत्म हो चुका है और अब धीरे-धीरे ठंड की दस्तक हो रही है, जिसके चलते लोगों को सुबह और शाम को थोड़ा-थोड़ा ठंड का एहसास भी हो रहा है। मौसम विभाग ने बताया है कि दिल्ली में ठंड के आने के संकेत न्यूनतम तापमान के जरिए मिल रहे हैं, जो कि 17 डिग्री तक पहुंच रहा है। वहीं कई राज्यों में अभी भी भारी बारिश की संभावनाए हैं, जिसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

वहीं पूर्वोत्तर मॉनसून ने प्रायद्वीपीय भारत में बारिश केा जरिए मुसीबतें बढ़ानी शुरू कर दी हैं। इसके चलते ही मंगलवार को तटीय क्षेत्रों यानी तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश पुडुचेरी जैसे क्षेत्रों में बारिश देखने को मिली है।

IMD ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में आंध्र प्रदेश के तट के पास एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन यानी तूफान की स्थिति बन रही है, तो वहीं अंडमान निकोबार द्वीप समूह के ऊपर बहुत गहरा निम्न दबाव बन रहा है, जो धीरे-धीरे एक बड़े साइक्लोनिक सरकुलेशन का आकार ले सकता है।

Weather News: आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में भारी बारिश, मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए जारी किया अलर्ट

IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

समंदर में जारी इस उथल-पुथल के चलते देश के तटीय राज्यों यानी आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा आंतरिक कर्नाटक और दक्षिण तेलंगाना में भी आज मूसलाधार बारिश का अनुमान जताया गया है। इन सभी के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट भी जारी कर दिया है।

IMD ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में दबाव बना हुआ है, और तटीय इलाकों की तरफ काफी तेजी से बढ़ रहा है। ये आज तटो से टकरा सकता है, जिसके चलते इसके वजह से आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के तट पर मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग में अगले दो दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है।

उमर अब्दुल्ला का शपथग्रहण आज, विपक्ष के ये नेता होंगे शामिल, इन नेताओं का मिल सकता है मंत्रीपद

स्कूल कॉलेज बंद करने का आदेश

पूर्वोत्तर मानसून के चलते 16 और 17 अक्टूबर को तमिलनाडु, केरल में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने बेंगलुरू में बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। इसके चलते बेंगलुरू सिटी के इलाकों में स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए हैं।

वहीं, इस बारिश की संभावना के चलते ही सरकार ने आईटी कंपनियों को अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने अनुमति देने की सलाह दी है।