IMD Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में बारिश का दौर जारी है। शुक्रवार सुबह दिल्ली के कई इलाकों में भारी बारिश देखने को मिली। इसके कारण कई इलाकों में जाम लग गया। दूसरी मुंबई और पुणे में बारिश से हाहाकार मचा हुआ है। यहां हालात इतने खराब हो गए हैं कि सेना को मदद के लिए उतारना पड़ा है। पुणे, सांगली में बारिश की स्थिति को देखते हुए सभी स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। कोल्हापुर में पंचगंगा नदी खतरे के निशान पर पहुंच गई है। मध्य प्रदेश और गुजरात के भी कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। मध्य प्रदेश के कटनी में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। वहीं पहाड़ी राज्य उत्तराखंड और हिमाचल में भारी बारिश से पहाड़ खिसकने की कई घटनाएं सामने आई हैं।

Live Updates
10:49 (IST) 25 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 25 जुलाई LIVE: हरियाणा में कम हो रही बारिश

दिल्ली-एनसीआर में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश जारी है। इस बीच मानसून हरियाणा में धरती की प्यास को ज्यादा नहीं बुझा पाया है। बीच-बीच में हुई बारिश के बावजूद राज्य में 38 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है। प्रदेश में अभी तक 72.2 एमएम बारिश का रिकॉर्ड दर्ज किया। यह बारिश एक जुलाई से 24 जुलाई के बीच में हुई। वहीं, आने वाले दिनों में बारिश होने की संभावना है।

09:49 (IST) 25 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 25 जुलाई LIVE: पुणे में बारिश के कारण स्कूल बंद

महाराष्ट्र के पुणे में दो दिन से लगातार बारिश हो रही है। इस दौरान जनता को बाढ़ और भूस्खलन जैसी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन ने जनता को बहुत जरूरी काम होने पर ही बाहर निकलने की सलाह दी है। पुणे सिटी, पिंपरी चिंचवाड़ और जिले के पश्चिम हिस्सों में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है। भारी बारिश के कारण सिंहगढ़ रोड पर हाउसिंग सोसाइटीज जलमग्न हो गई हैं।

09:22 (IST) 25 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 25 जुलाई LIVE:गुजरात-एमपी में बारिश से हाहाकार

गुजरात में भारी बारिश के कारण कई जगह बाढ़ जैसे हालात हैं। द्वारका लगातार बारिश के कारण निचले इलाकों में पानी भरा हुआ है। कई जगहों पर लोगों के फंसे होने की भी खबर है। प्रशासन की ओर से इन लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। वहीं एमपी के ओरछा और कटनी में मूसलाधार बारिश आफत का सबब नहीं हुई है। कई गांव टापू में तब्दील को गए हैं। एनडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू के लिए लगाया गया है। कई पुल भी बारिश में बह गए हैं। इससे कई इलाकों का संपर्क कट गया है।

08:57 (IST) 25 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 25 जुलाई LIVE: यूपी के कई जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई शहरों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को अलीगढ़, मथुरा, हाथरस आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, कौशांबी, चित्रकूट, महोबा, झांसी, ललितपुर ,बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, हमीरपुर बारिश की संभावना जताई है। इसके अलावा फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, फर्रुखाबाद, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, कन्नौज, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, सहारनपुर आदि जिलों में आज बारिश हो सकती है।

08:31 (IST) 25 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 25 जुलाई LIVE: मुंबई में बारिश से कई इलाकों में जलभराव

महाराष्ट्र के मुंबई में लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अंधेरी इलाके में भारी बारिश के कारण कई जगहों पर जाम लग गया। निचले इलाकों में पानी भरने से यातायात प्रभावित हुआ।

08:17 (IST) 25 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 25 जुलाई LIVE: दिल्ली के कई इलाकों में बारिश से जलभराव

दिल्ली में गुरुवार सुबह हुई बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव के कारण जाम की स्थिति देखने को मिली। सड़क पर गाड़ियां रेंग-रेंग कर चल रही थी। सुबह ही अंधेरा छाने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। द्वारका इलाके में बारिश के कारण जलभराव देखने को मिला है।

08:03 (IST) 25 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 25 जुलाई LIVE: दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश

दिल्ली-नोएडा समेत एनसीआर के कई इलाकों में गुरुवार को सुबह से बारिश हो रही है। इसके कारण कई इलाकों में जलभराव भी देखने को मिला है। सुबह छह बजे के आसपास कई इलाकों में घनघोर बादल छा गए। इसकी वजह से काफी अंधेरा हो गया। बुधवार को अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री रहा। यह सामान्य से एक डिग्री कम है। न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री रहा। यह सामान्य से तीन डिग्री कम है।