Weather Update: देश में पूर्व से लेकर उत्तर पश्चिम तक ज्यादातर हिस्सों में मानसूनी बारिश हो रही है। पहाड़ी राज्यों में अलग-अलग जगहों पर बारिश हुई। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों के साथ मध्य भारत के कुछ हिस्सों में हल्की तो कहीं पर ज्यादा बारिश दर्ज की गई। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है।
पूर्वोत्तर भारत के असम में तो बारिश ने कहर बरपा दिया है। यहां पर इतनी बारिश हुई कि ब्रह्मपुत्र नदी का जलस्त बढ़ गया और राज्य के लोग बाढ़ का सामना कर रहे हैं। राज्य के 28 जिलों में 11.5 लाख से ज्यादा लोगों पर असर पड़ा है। मणिपुर में भी स्कूल और कॉलेजों को गुरुवार तक के लिए क्लोज कर दिया गया है। आईएमडी ने 7 जुलाई तक 32 राज्यों के अलग-अलग भागों में ज्यादा बारिश का अलर्ट जारी किया है।
काजीरंगा पार्क में भरा पानी
ब्रह्मपुत्र नदी का जलस्तर बढ़ने से काजीरंगा नेशनल पार्क भी पानी में डूब गया है। वहां जंगली जानवर तैर रहे हैं। कई लोग जंगल से सटे नेशनल हाईवे पर भी चढ़ गए हैं। काजीरंगा में 233 कैंपों में से 62 पानी में डूब गए हैं। ये निचले इलाकें है इसलिए यहां पर हर साल पानी जमा हो जाता है। अधिकारियों का दावा है कि इस बार जलस्तर काफी बढ़ा है। इससे कई जानवरों की मौत का खतरा मंडरा रहा है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद काजीरंगा के हालात को लेकर चिंतित हैं।
बीते 24 घंटे के दौरान गुजरात में कई जगहों पर भी भारी बारिश हुई। उत्तराखंड, पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बिहार, हिमाचल प्रदेश में भी अलग-अलग जगहों पर मूसलाधार बारिश दर्ज की गई। वहीं, हरियाणा, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, ओडिशा और विदर्भ में अलग-अलग स्थानों पर अच्छी बारिश हुई।
दिल्ली में बारिश से लोगों को राहत
दिल्ली में बुधवार को दोपहर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई। आईएमडी के मुताबिक, दक्षिणी दिल्ली के आया नगर में तेज बारिश दर्ज की गई। यहां पर तीन घंटे के दौरान 39.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। कड़कड़डूमा, इंडिया गेट, लक्ष्मी नगर, संसद मार्ग, महरौली, लोधी रोड, पालम और दूसरे इलाकों में दोपहर में हल्की बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग ने कहा कि सफदरजंग में 0.9 मिमी, लोधी रोड पर 6.7 मिमी, रिज पर 4.2 मिमी और पालम में दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे के बीच 14.1 मिमी बारिश दर्ज की गई। राजधानी दिल्ली में गुरुवार को भी बारिश होने की संभावना जताई गई है।
राजस्थान में झमाझम बारिश
राजस्थान के जयपुर में बुधवार को भारी बारिश हुई। इससे जलभराव हो गया और गाड़िया पानी में डूब गई है। आईएमडी के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मानसून पिछले हफ्ते जयपुर समेत दक्षिणी और पूर्वी राजस्थान के कुछ और हिस्सों में आगे बढ़ गया। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक जालौर में सबसे ज्यादा 44 मिमी बारिश दर्ज की गई। माउंट आबू में 38 मिमी, जोधपुर शहर में 33 मिमी बारिश दर्ज की गई। जयपुर में भी भारी बारिश हो रही है।
हरियाणा में बरसात
हरियाणा में बुधवार को 12 जिलों में झमाझम बारिश हुई। सबसे ज्यादा बारिश महेंद्रगढ़ में रिकॉर्ड की गई। यहां 63.5 एमएम बारिश हुई। इसके अलावा अंबाला 3 एमएम, हिसार में 0.5, नारनौल में 38, जींद में 11.5, मेवात में 32, सोनीपत में 5 और गुरुग्राम में 39 एमएम बारिश दर्ज की गई। बारिश के अच्छा होने से फसलों को काफी फायदा हो रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है।