भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रविवार को दिल्ली में आगामी 48 घंटे के लिए ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है और बुधवार को दिल्ली में ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है इस दौरान राजधानी दिल्ली में मध्यम से भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है। येलो अलर्ट का मतलब है कि 7.5 से 15 मिमी की छिटपुट बारिश की संभावना है जो कुछ घंटों तक जारी रहने का अनुमान है।

आईएमडी ने केरल में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश की भविष्यवाणी करते हुए अलर्ट जारी किया। केरल के तिरुवनंतपुरम, पठानमथिट्टा और कोल्लम को छोड़कर राज्य के 11 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। सोमवार को केरल में तेज बारिश (7-11 सेंटीमीटर) होने की संभावना है। आईएमडी ने एक बयान में कहा कि हैवी रेन के साथ वहां बिजली गिरने की संभावना भी जता है।

जानिए कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम
सोमवार को अगर दिल्ली में मौसम की बात करें तो बादल छाए रह सकते हैं। मौसम विभाग की ओर से दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है आईएमडी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार दिल्ली में 5 और 6 जुलाई को मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं 7 जुलाई को दिल्ली में हल्की बारिश का अनुमान है। 4 से 7 जुलाई तक देश की राजधानी दिल्ली में तापमान 32 से 36 डिग्री के बीच रहेगा।

जानिए यूपी के मौसम का हाल
अब जानते हैं उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम राजधान लखनऊ में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तो अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। आईएमडी की जानकारी के मुताबिक आज राजधानी लखनऊ में बारिश के आसार नहीं है, लेकिन बादल पूरे दिन छाए रहेंगे। वहीं एनसीआर के गाजियाबाद में आज न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री रहने की संभावना है। गाजियाबाद में आसमान साफ रहेगा।

राजस्थान के कई जिलों में बारिश की संभावना
अगर बात राजस्थान की करें तो वहां के कई जिलों में आज बारिश होने की संभावना है। राजस्थान के अजमेर में आज गरज के साथ बारिश होने की संभावना है साथ ही वहां का न्यूनतम तापमान आज 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री के आस-पास रहेगा। राजधानी जयपुर की बात करें तो आज जयपुर आज न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री रहेगा। आज जयपुर में भी बारिश होने की संभावना है।

जानिए बिहार के मौसम का हाल
देश के कई राज्यों में तो बारिश नहीं होने की वजह से परेशानी है लेकिन बिहार में तो बारिश ही आफत बनकर बरस रही है। बिहार में भारी बारिश के चलते नदियां सीमारेखा से बाहर निकल आई हैं गांवों में बाढ़ की स्थितियां बन गई हैं। राजधानी पटना में आईएमडी के मुताबिक आज से लेकर अगले कुछ दिनों तक बारिश होने की संभावना है। राजधानी पटना में आज का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है।

मौसम के नए अपडेट्स
मौसम विभाग ने बताया है राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। सोमवार को आईएमडी ने बताया राजस्थान में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। आईएमडी के एक अधिकारी ने बताया, रविवार शाम 5:30 बजे तक चित्तौड़गढ़ में 44 मिमी, भीलवाड़ा में 31 मिमी, बीकानेर में 14.8 मिमी, चुरू में 11.8 मिमी, जयपुर और सीकर में 9-9 मिमी, अजमेर में 7 मिमी और 5 मिमी बारिश दर्ज की गई।

रविवार को जारी मौसम विभाग की दैनिक मौसम रिपोर्ट के मुताबिक, कोंकण क्षेत्रों और गोवा में 4 से 7 जुलाई तक, तटीय कर्नाटक में 4 और 5 जुलाई को, गुजरात और मध्य महाराष्ट्र में 5 से 7 जुलाई के दौरान भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।

एक चक्रवात दक्षिण झारखंड और आस-पड़ोस के ऊपर कई स्तरों तक फैला हुआ है। आईएमडी ने कहा कि इसके प्रभाव में एक ही क्षेत्र में दिन और रात के दौरान एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है।