Weather Update Today: दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों का मौसम बदल गया है। भीषण गर्मी और लू से लोगों को राहत मिली है। कई राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है। बुधवार को राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी से मौसम सुहाना हो गया। लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बुधवार को आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे। बूंदाबांदी या हल्की बरसात हो सकती है। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश 39 एवं 28 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। इसके बाद अगले तीन दिन तक मौसम शुष्क एवं अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास रहेगा। उत्तर प्रदेश में भी लोगों भीषण गर्मी का प्रकोप झेलने के बाद बीते दिन से राहत मिली है।
25 जून से बदलेगा मौसम
मौसम विभाग ने 25 जून से एक बार फिर बारिश का सिलसिला शुरू होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक 25 और 26 जून को दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना है। 27 जून को भी कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है। इस दौरान तापमान 32 डिग्री तक रह सकता है। दिल्ली में लू अब इस माह में भी नहीं चलेगी। डेटा के अनुसार दो दिन हल्की धूप निकलने के आसार है, लेकिन तापमान में बढ़ोतरी नहीं होगी।
राजस्थान में भारी बारिश से कई इलाके प्रभावित
राजस्थान के कई इलाकों में बिपरजॉय तूफान के बाद भारी बारिश हो रही है। मंगलवार दिन में सबसे अधिक चित्तौड़गढ़ में 34 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। वहीं धौलपुर जिले में मंगलवार तड़के हुई तेज बारिश में एक मकान ध्वस्त हो गया जिसकी चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई जबकि चार अन्य लोग घायल हो गये। मुख्यमंत्री गहलोत ने अपने दो दिवसीय दौरे के पहले दिन सुबह बाड़मेर जिले में बिपराजॉय चक्रवात से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। उन्होंने चौहटन, धनाऊ और आसपास के क्षेत्रों में सर्वेक्षण करने के बाद प्रभावितों से मुलाकात भी की।