जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में नौ फरवरी को जिस 45 वर्षीय इमाम का शव मिला था उसके किशोर बेटे को कथित तौर पर उसकी हत्या करने के मामले में हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने बताया कि उसके माता- पिता के बीच झगड़ा इस घटना की वजह हो सकती है। मृतक दूरू इलाके के ब्रागाम गांव की स्थानीय मस्जिद में इमाम थे। उनका शव नौ फरवरी को उनके घर के पास के एक खेत से मिला था। उनके सिर पर चोट के निशान थे।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हत्या के सिलसिले में पुलिस ने सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले उसके बेटे को पकड़ा है। तहकीकात में यह बात सामने आई थी कि नौ फरवरी को सुबह करीब दस बजे इमाम और उनका बेटा खेतों में जाने के लिए साथ निकले थे। दोनों ने खेत में तकरीबन ढाई घंटे काम किया और फिर साथ में खाना खाया। प्रवक्ता ने कहा कि बेटे ने अपना खाना पहले खत्म कर लिया और एक कुल्हाड़ी से अपने पिता की हत्या कर दी।

उन्होंने कहा कि इमाम की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि किशोर ने फिर उनके शव को खींचा और उसे मिट्टी से ढका दिया। वह कुल्हाड़ी को अपने साथ ले गया और उसे अपने घर के पास एक गौशाला में छुपा दिया। प्रवक्ता ने हत्या के लिए इस्तेमाल किया गया हथियार गवाहों की मौजूदगी में बरामद कर लिया गया है।