Bihar By-Election Results/Chunav Results 2019: बिहार में हुए उपचुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने किशनगंज विधानसभा से जीत हासिल की है। ओवैसी की पार्टी बिहार में पहली बार जीती है। एआईएमआईएम प्रत्याशी कमरुल होदा ने बीजेपी उम्मीदवार स्वीटी सिंह को हराया। वहीं सईदा बानो तीसरे नंबर पर रहीं। उन्हें जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा था।
ओवैसी की पार्टी की जीत को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सामाजिक समरसता के लिए खतरा बताया है। अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले गिरिराज ने कहा है कि यह चुनाव परिणाम सबसे खतरनाक है। उन्होंने ट्वीट किया ‘बिहार के उपचुनाव में सबसे ख़तरनाक परिणाम किशनगंज से उभर के आया है..ओवैसी की पार्टी AIMIM जिन्ना की सोच वाले है, ये वंदे मातरम से नफरत करते है इनसे बिहार की सामाजिक समरसता को खतरा हैं। बिहार वासियों को अपने भविष्य के बारे में सोचना चाहिए।’
उनके इस ट्वीट पर यूजर्स ने अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है। किसी ने उनके ट्वीट को हिंदू-मुस्लिम भेदभाव से जुड़ा हुआ करार दिया तो किसी ने हार की बौखलाहट कहा है। एक यूजर ने कहा ‘बाबू, नेताजी उस विधानसभा की बात कर रहे जहां भाजपा सपने में भी नहीं जीतेगी। हर बार हारती है। लोकसभा में भी। कारण, मुस्लिम जनसंख्या 60 प्रतिशत से ऊपर। पहले कांग्रेस जीत रहा था अब ये ओवैसी जीत गया। जीतता केवल मुसलमान प्रत्याशी ही।’
एक यूजर ने कहा ‘सबका साथ सबका विकास’ के नारे का कया हुआ नरेंद्र मोदी जी को यह सब छोड़ कर हिन्दू हित और देशहित में काम करना चाहिए।’ एक अन्य यूजर ने कहा ‘किशनगंज में सभी जानते हैं कि वहां इस्लाम और जेहाद वालों का मजमा है। ऐसे में ओबीसी तो क्या, वहां से हाफिज सईद और बगदादी भी जीत जायेगा। इसमें आश्चर्य कैसा? रही बात सामाजिक समरसता की , तो उसे वहां कोई खतरा नहीं है। हिन्दू भय के मारे चु भी नहीं कर सकते। इस्लामिक अमन कायम है।’
एक यूजर कहते हैं ‘प्रिय गिरिराज, उनकी पहल शानदार हैं, सबसे पहले 1विधायक, फिर 1 सांसद।वैसे मैं बता दूं उनके हर जिले-हर शहर के ट्विटर हैंडल बने हुए हैं, वे लोग अपने समाज के जमीन से जुड़े हुये लोगों को ऊपर ला रहे हैं, इस दिशा में बिहार बीजेपी कहां खड़ी हैं।’