महाराष्ट्र सरकार में आदिवासी मामलों के मंत्री डॉ. विजयकुमार गावित ने एक ऐसा बयान दिया है कि हर तरफ चर्चा होने लगी है। उनका कहना है कि मछ्ली खाने से महिलाओं की त्वचा खूबसूरत हो जाती है, इसके लिए मंत्री गावित ने महशूर कलाकार ऐश्वर्या राय बच्चन का उदाहरण दिया है। इस बयान के दौरान वह काफी ठहाके लगते हुए भी दिखाई दिए। उनके इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं और मंत्री के बयान की काफी आलोचना भी देखी गई है।
क्या है मामला और क्यों ऐसा बोल गए शिंदे सरकार के मंत्री?
आदिवासी मामलों के मंत्री डॉ. विजयकुमार गावित धुले जिले के अंतुरली में आदिवासी मछुआरों को मछली पकड़ने की सामग्री वितरित करने के लिए एक कार्यक्रम में मौजूद थे। यहीं दिए बयान में वह यह बात भी कह गए। इस मौके पर मंत्री गावित कार्यक्रम में मौजूद मछुआरों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, “क्या आपने ऐश्वर्या राय की आंखें देखी हैं? अभिनेत्री ऐश्वर्या राय की आंखें इसलिए खूबसूरत और चमकीली दिखती हैं, क्योंकि वह हर दिन मछली खाती हैं।”
मछ्ली खाने से मर्द और औरत चिकने दिखने लगते हैं
शिंदे सरकार में मंत्री डॉ. विजयकुमार गावित मछुआरों के सामने मछ्ली के फायदे गिना रहे थे। उन्होने कहा,” मछ्ली खाने वाले मर्द औरत की त्वचा चिकनी हो जाती है, वह खूबसूरत दिखते हैं, उनकी आंखे चमकीली हो जाती हैं, क्योंकि मछ्ली में एक तरह का तेल होता है, जिससे यह चमत्कार होता है।”