सरकारी कर्मचारियों को पेंशन बिना रुकावट लेते रहने के लिए हर साल अपना वार्षिक जीवन प्रमाण पत्र जमा करना आवश्‍यक होता है। हर साल नवंबर माह में जीवन प्रमाण पत्र देना होता है, लेकिन अगर कोई 80 वर्ष का है या उससे अधिक के आयु का है तो उसे अतिरिक्‍त छूट के साथ दो महीने का समय दिया जाता है यानी वह 1 अक्टूबर से जीवन प्रमाण पत्र जमा करा सकता है।

इसके बाद कर्मचारियों को सालभर पेंशन, उनके खाते के माध्‍यम से भेजा जाता है। समान्‍यत: पेंशनभोगी जीवन प्रमाण पत्र बैंक, डाकघर व ऑनलाइन माध्‍यम से यह दस्‍तावेज जमा कर सकते हैं। यहां पांच ऐसे ही तरीके बताए गए हैं, जिससे आप अपना जीवन प्रमाण पत्र आसानी से सब्मिट कर सकते हैं।

जीवन प्रमाण पोर्टल
पेंशनभोगी जीवन प्रमाण पोर्टल (https://jeevanpramaan.gov.in/) पर जाकर जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। इसके लिए पेंशनभोगी को पोर्टल से जीवन प्रमाण ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके अलावा, एक पेंशनभोगी को अपनी उंगलियों के निशान जमा करने के लिए एक यूआईडीएआई-अनिवार्य उपकरण की भी आवश्यकता होगी। इसके बाद फिंगरप्रिंट डिवाइस को ओटीजी केबल से मोबाइल फोन जोड़कर फिंगरप्रिंट लिया जा सकता है। फिर आप रजिस्‍ट्रेशन कर स‍कते हैं, पंजीकरण पेंशनभोगी के आधार नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी का विवरण देना होता है। इसके बाद आप स्‍टेप बाय स्‍टेप प्रोसेस को पूरा कर सकते हैं।

बैंक जाकर जमा करना
जीवन प्रमाण पत्र जमा करने का सबसे सामान्य तरीका पेंशन मिलने वाले बैंक में जाकर जीवन प्रमाण पत्र का फॉर्म भरकर जमा करना है। इसके साथ ही आपको अपने बारे में पूरी जानकारी देनी होती है।

घर पर जीवन प्रमाण पत्र जमा करना
डोरस्टेप बैंकिंग (डीएसबी) सार्वजनिक क्षेत्र के 12 बैंकों के बीच एक गठबंधन है, इसमें भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), पंजाब नेशनल बैंक ऑफ बड़ौदा और अन्य शामिल हैं। इस पीएसबी गठबंधन ने डीएसबी की छत्रछाया में जीवन प्रमाण पत्र के संग्रह के लिए सेवा शुरू की है। डीएसबी एजेंट सेवा प्रदान करने के लिए पेंशनभोगी के घर जाएगा। जिसके बाद इन स्‍टेप्‍स से आप प्रमाण पत्र जमा कर स‍कते हैं।

यह भी पढ़ें: सिंगल चार्ज में 85Km तक की रेंज दे सकता है Bounce Infinity E1, जानें- आप कैसे बढ़ा सकते हैं ई-स्कूटर की बैट्री लाइफ

  • मोबाइल ऐप को ‘डोरस्टेप बैंकिंग’ कहा जाता है और इसे Google Playstore से डाउनलोड किया जा सकता है।
  • इस सुविधा के लि आपको वेबसाइट https://doorstepbanks.com/ से बुक करना होगा है।
  • एक पेंशनभोगी सेवा बुक करने के लिए टोल-फ्री नंबर 18001213721 या 18001037188 पर भी कॉल कर सकते हैं।
  • इस सेवा का लाभ उठाने के लिए शुल्क लिया जा सकता है।

डाक के माध्‍यम से
डाक विभाग ने इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीई) के साथ नवंबर 2020 में डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए डोरस्टेप सेवा शुरू की है। इसके लिए, पेंशनभोगी को Google Playstore से Postinfo ऐप डाउनलोड करना होगा और डाकिया के माध्‍यम से आप जीवन प्रमाण पत्र जमा करा सकते हैं।

नामित अधिकारी के माध्‍यम से
अगर पेंशनभोगी किसी नॉमित अधिकरी के माध्‍यम से जीवन प्रमाण पत्र देता है, जिसके उस प्रमाण पत्र पर किए गए हैं तो पेंशनभोगी व्‍यक्ति को उपस्थित रहने की आवश्‍यकता नहीं होती है। अधिकारी के माध्‍यम से उसका जीवन प्रमाण पत्र ले लिया जाता है।